मीडिया मुग़ल

आश्रम के कमरे में बैठी महिला सफाईकर्मी से अभद्रता, वॉर्डेन पति ने घसीटकर निकाला बाहर

Crime

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित एक आश्रम का विडियो सोशल साइट्स पर वायरल हुआ है। कोरिया के जनकपुर ब्लॉक स्थित एक कन्या आश्रम के इस विडियो में जिस शख्स पर अभद्रता का आरोप लगाया गया है, वह इस आश्रम की अधीक्षिका सुमिता सिंह के पति बताए जा रहे हैं।
रायपुर
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक महिला सफाईकर्मी और उसके नवजात बच्चे के साथ अभद्रता करने का एक विडियो सामने आया है। कोरिया के जनकपुर ब्लॉक स्थित एक कन्या आश्रम के इस विडियो में जिस शख्स पर अभद्रता का आरोप लगाया गया है, वह इस आश्रम की अधीक्षिका सुमिता सिंह के पति बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स ने महिला सफाईकर्मी को ना सिर्फ बलपूर्वक घसीटकर कमरे से बाहर निकाला, बल्कि उसके साथ मारपीट भी की। महिला का दोष सिर्फ इतना था कि उसने आश्रम के एक कमरे में अपने बच्चे के साथ आराम किया था।

सोशल साइट्स पर वायरल हुए विडियो में कन्या आश्रम की अधीक्षिका सुमिता सिंह के पति रंगलाल एक महिला को कमरे से घसीटकर बाहर निकालते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि रंगलाल ने महिला के 3 माह के बच्चे को कमरे से निकालकर बाहर जमीन पर छोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस के पास रंगलाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं सोशल साइट्स पर इस घटना का विडियो वायरल होने के बाद लोग इस मामले की आलोचना कर रहे हैं।

आरोपी शख्स फरार, तलाश जारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रंगलाल फिलहाल अपनी पत्नी के साथ फरार है, जिसकी तलाश के लिए तमाम स्थानों पर दबिश दी जा रही है। इसके अलावा विशेष टीम को भी उसकी गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने रंगलाल की गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, इसके अलावा आदिवासी कल्याण विभाग ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है।

Related posts

सवर्णों के आतंक से परेशान 100 दलितों ने छोड़ा गांव

रेप पीड़िता आत्मदाह: IPS अमिताभ को पुलिस ने किया अरेस्ट

sayyed ameen

फायरिंग करने वाला अब तक नहीं हुआ गिरफ्तार