मीडिया मुग़ल

आज से डाकघर में भी बुक करा सकते हैं रेलवे टिकट, स्टेशन पर काउंटर भी खुलेंगे

Breaking News

नई दिल्ली
आज से आप रेलवे टिकट की बुकिंग या कैंसिलेशन डाकघर से भी कर सकते हैं। इसके अलावा यात्री टिकट सुविधा केंद्र, आईआरसीटीसी के ऑथराइज्ड एजेंट्स, कॉमन सर्विस सेंटर और रेलवे स्टेशन के काउंटर से भी टिकट कटवा सकते हैं या टिकट कैंसल करा सकते हैं।

रेलवे ने एक जून से 200 ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। इसमें एसी और नॉन एसी दोनों तरह की गाड़ियां होंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने टिकट कॉमन सर्विस सेंटर और डाकघर से टिकट बुकिंग की सुविधा दी है। इसके अलावा स्टेशन पर काउंटर्स भी खोले जाएंगे। 12 मई को स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत के बाद रेलवे ने केवल आईआरसीटीसी से ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी थी।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि आज से देशभर में 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर से भी यात्री टिकट बुकिंग करा सकते हैं।

रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि रेलवे के जोनल केंद्रों को यह फैसला लेने को कहा गया है कि शुक्रवार से कौन से स्टेशनों पर बुकिंग शुरू होगा। जोनल केंद्र तय करेंगे कि चरणबद्ध तरीके किस तरह काउंटर खोले जाएं।(साभार लाइव हिंदुस्तान)

Related posts

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त

एयरपोर्ट पर ऐसे छुपाकर ला रहा था सोना, जिसने देखा, उसका दिमाग घूम गया

sayyed ameen

मीडिया समूहों पर छापों पर बोले केंद्रीय मंत्री – एजेंसियां अपना काम करती हैं, हमारा हस्तक्षेप नहीं

sayyed ameen