मीडिया मुग़ल

NTPC ने पुलिस को सड़क सुरक्षा के लिए बेरिकेड्स दिये

सामाजिक

एनटीपीसी सीपत द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण हेतु बेरिकेड्स का वितरण

एनटीपीसी सीपत द्वारा सीएसआर के तहत मार्च 2022 को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण हेतु सीपत थाना को 20 बेरिकेड्स (स्टॉपर) प्रदान किये गये। सीपत थाना प्रभारी, द्वारा स्थानीय क्षेत्र मे आये दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए, इनके नियंत्रण के लिए एनटीपीसी सीपत प्रबंधन को बेरिकेड्स (स्टॉपर) प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया था। जिसके प्रत्युत्तर मे एनटीपीसी सीपत द्वारा सीएसआर के तहत 20 बेरिकेड्स (स्टॉपर) स्थानीय पुलिस थाना सीपत प्रभारी, राजकुमार सोरी को विवेक चन्द्र, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा 20 नग बेरिकेड्स प्रदान किये गये। जिसकी सहायता से चौक चौराहों एवं दुर्घटना जन्य स्थानों में यातायात को सुव्यवस्थित कर इन अनचाही दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस अवसर पर नीरज सोनी, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) एनटीपीसी सीपत, सीपत थाना के पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Related posts

आखिर डेढ़ सौ पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा कर ही लिया रामा वैली वालों ने

sayyed ameen

‘लव जिहाद’ में घिरी शादी हुई थी रद्द, कपल ने फिर विवाह कर सबको ठेंगा दिखाया

sayyed ameen

आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती, परिवार ने करा दी शादी