मीडिया मुग़ल

NMCH में कोरोना ‘विस्फोट’, 84 डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव

Breaking News

पटना
बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। राज्य में ओमीक्रॉन की भी एंट्री हो चुक है। रविवार को राज्य में 352 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें पटना में एनएमसीएच (NMCH) में 84 डॉक्टर भी शामिल हैं। Nmch के अधीक्षक डॉ विनोद सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हॉस्पिटल के 194 डॉक्टरों की जांच करवाई गई थी। इसमें से 84 डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

डॉ विनोद सिंह ने बताया कि एनएमसीएच के 8 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव हैं। इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टर और कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के काम पर असर पड़ रहा है।(साभार एन बी टी)

Related posts

अगस्त में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, सितंबर में होगा पीक ?

sayyed ameen

रोज 5000 श्रद्धालुओं को बिना वीजा करतारपुर साहब जाने दे पाक :भारत

किसानों को बॉर्डर पर लाठियों से पीटा, हंगामा

sayyed ameen