मीडिया मुग़ल

MBBS की छात्राओं से छेड़छाड़ फिर मारपीट, कई हिरासत में

Breaking News

सहारनपुर
सहारनपुर के शैखुल हिन्द राजकीय मेडिकल कॉलेज कैंपस में छात्रा से छेड़छाड़ और विरोध करने पर स्टूडेंटस से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लिया है, जो आसपास के गांव के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। पीड़ितों को बुलाकर आरोपियों की पहचान भी कराने की तैयारी है। उधर, इस मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंटस ने रोष जताते हुए अंबाला हाइवे पर रात में जाम लगा दिया था। कई घंटों की मशक्कत के बाद एसपी देहात के कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद छात्र शांत हुए थे।

यह था पूरा मामला

बुधवार को पिलखनी के निकट स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज की छात्रा से कॉलेज कैंपस में बाहरी युवकों ने छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर छात्रा सहित कुछ छात्रों से बाहरी युवकों ने मारपीट भी की गई थी। उन्हें डंडों और लोहे की रॉड से पीटकर घायल किया गया था। स्टूडेंट्स को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

मेडिकल स्टूडेंट्स ने अंबाला हाईवे किया था जाम
घटना के विरोध में देर रात मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स ने अंबाला हाईवे पर जाम लगा दिया था। जाम की सूचना पर पहुंचे एसपी देहात अतुल शर्मा व सीओ अरविंद पुंडीर से छात्र-छात्राओं ने चौकी इंचार्ज की भी शिकायत की थी। उनका का आरोप था कि बाहरी युवकों का एक झुंड अक्सर कैंपस में आकर छात्राओं से छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी करता है। विरोध करने पर स्टूडेंट्स से मारपीट भी की जाती है।

चौकी इंचार्ज पर लगाया कार्रवाई ना करने का आरोप
छात्र-छात्राओं के मुताबिक, बाहरी युवकों की इस हरकत की शिकायत चौकी इंचार्ज से की गई तो 2 दिन पहले उन्होंने कुछ युवकों को पकड़ा था। उन्हें थाने भी ले गए थे। मगर आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। एसपी देहात में चौकी इंचार्ज की भी जांच कराए जाने की बात कही है।

अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर, कई हिरासत में
एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि मामले में स्टूडेंट्स की ओर से अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। आरोपियों पर बलवा, मारपीट, गाली गलौज और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटनास्थल के आसपास स्थित गांव से कुछ संदिग्ध युवकों को पुलिस ने उठाया भी है। पुलिस उनकी शिनाख्त करा आगे की कार्रवाई करेगी।(साभार एन बी टी)

Related posts

लॉकडाउन 5.0 की तैयारी! कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा असर वाले 13 शहरों पर गहन मंथन

अब कस्टम के ढांचे में जीएसटी जैसा बड़ा सुधार करने जा रही है सरकार

संदिग्ध और हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीज घर अब में ही आइसोलेट रह सकेंगे, केंद्र ने दी इजाजत