मीडिया मुग़ल

LED TV में हुए विस्फोट से पत्नी की मौत, पति और बच्ची बुरी तरह झुलसे

Crime

जमशेदपुर
ओडिशा में एलईडी टीवी में हुए विस्फोट से एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे में महिला की दुधमुंही बच्ची और पति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए राउरकेला के इस्पात जनरल हॉस्पिटल (आईजीएच) में भर्ती कराया गया है। घटना सुंदरगढ़ जिले के धरुआडीह थाना क्षेत्र के लहंडाबूढ गांव की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम लहंडाबूढ गांव निवासी दिलेश्वर नायक अपनी पत्नी बॉबी नायक और दूधमुंही बच्ची के साथ बैठ कर टीवी देख रहे थे। उसी वक्त अचानक जोरदार आवाज के साथ लेईडी टीवी में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आवाज आसपास के कई घरों तक सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनकर लोग दिलेश्वर नायक के घर पहुंच गए। तीनों की गंभीर स्थिति देखकर लोग घबरा गए।

आनन-फानन में लोगों ने टीवी का कनेक्शन काटा और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही धरुआडीह थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को इलाज के लिए सुंदरगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला के पति और दुधमुंही बच्ची को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से राउरकेला इस्पात जनरल हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।(साभार लाइव हिंदुस्तान)

Related posts

भारी मात्रा में हथियार ले जाने के आरोप में बीएसएफ जवान अरेस्ट

sayyed ameen

पति की हत्या कर सास के पास पहुंची, कहा- ‘मैंने तुम्हारे बेटे को मार डाला’

sayyed ameen

पुलिस ने अवैध रूप से हिरासत में रखा, अब देगी दो लाख मुआवजा