मीडिया मुग़ल

CBI ने बीजेपी की तरफ से दिया दिल्ली का सीएम बनने का ऑफर!

Breaking News

नई दिल्ली: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के बड़े नेता नौ घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई दफ्तर से निकते ही सीबीआई अफसरों पर बहुत संगीन आरोप लगा दिया। सिसोदिया ने दावा किया कि सीबीआई अफसरों ने उन्हें साइड से कहा कि वो आप छोड़कर बीजेपी में आ जाएं। आप में रहने पर उन्हें मुकदमे झेलने पड़ेंगे जबकि बीजेपी उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री बना देगी। सिसोदिया ने ये बातें मीडिया के सामने की। उन्होंने दावा किया कि सीबीआई अफसरों ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का हवाला देकर डराया और कहा कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ भी तो सही केस नहीं है, फिर भी वो जेल में हैं। सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई अफसरों ने कहा कि जैन जब झूठे केस में जेल जा सकते हैं तो आप कैसे बच जाओगे। सीबीआई ने बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन किया है।

सीबीआई पर सिसोदिया का बेहद संगीन आरोप
दिल्ली के डिप्टी सीएम ने मीडिया के सामने कहा, ‘एक्साइज पर बात हुई, लेकिन मुझे आश्चर्य हुआ कि वहां भी साइड में दबाव बनाया गया कि आम आदमी पार्टी छोड़ दो। उन्होंने पूछा कि आप आम आदमी पार्ट में क्यों हो? मैंने कहा, क्यों? तो बोले, ये केस तो ऐसे ही चलते रहेंगे तब तो। इस केस में तो कुछ है ही नहीं, ये तो खत्म हो जाएंगे। तो मुझे साइड में कहा गया कि सत्येंद्र जैन पर कौन से सच्चे केस हैं, वो भी चल रहे हैं छह महीने से। छह महीने वो जेल में रह सकते हैं तो आप भी रह सकते हैं।’

 

सीबीआई इन आरोपों का जोरदार खंडन करती है और दोहराती है कि सिसोदिया से प्राथमिकी में उनके खिलाफ लगे आरोपों के अनुसार पेशेवर और कानूनी तरीके से जांच की गई थी। कानून के मुताबिक मामले की जांच जारी रहेगी।
सीबीआई की ओर से जारी बयान

 

सिसोदिया के दावे तो देखिए
उन्होंने आगे दावा किया कि सीबीआई अफसरों ने बीजेपी की तरफ से उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया। सिसोदिया बोले, ‘तो मैंने कहा कि बीजेपी तो बहुत गंदी पार्टी है, उसके लिए आप थोड़े ही छोड़ सकता हूं। तो मुझे कहा गया कि नहीं, नहीं, ये केस तो ऐसे ही चलते रहेंगे। उधर (बीजेपी में) जाओगे तो वो आपको मुख्यमंत्री भी बनाएंगे। तो मैंने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए मैं थोड़े ही राजनीति कर रहा हूं, मैं तो शिक्षा के लिए आया हूं। राजनीति में हम तो आना नहीं चाह रहे थे, हम तो शिक्षा के लिए आए। ईमानदारी से काम करने के लिए आए।’

एक रुपये का कोई घोटाला नहीं हुआ है: सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, ‘फिर मैंने साफ-साफ बोल दिया कि भैया, मुझे तो खुशी मिलती है जब दिल्ली के रिक्शे वाला का बच्चा इंजीनियर बनता है। उसमें जो खुशी मिलती है, वो सीएम बनने के बारे में सोचकर नहीं मिलती। दिल्ली की मेड की बच्ची जब डॉक्टर बनती है तो मुझे खुशी मिलती है। मेरा जीवन शिक्षा के लिए समर्पित है। मैं इस तरह से ऑपरेशन लोटस के दबाव में नहीं आने वाला। इनको जो करना है करें। पूरा केस फर्जी है। दूर-दूर तक सच्चाई नहीं है। एक रुपये का कहीं कोई घोटाला नहीं हुआ है। बीजेपी वाले कहते रहें और दबाव बनाते रहें कि 10 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। कोई घोटाला नहीं हुआ है, आज मुझे वहां से भी समझ में आ गया है।’

सिसोदिया बोले- एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है बीजेपी
इससे पहले सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का असंवैधानिक इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि सारा केस फर्जी है। सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली की नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर जो कथित घोटाला हुआ है, उसके बार में पूछताछ हुई। इसके बारे में बीजेपी बार-बार कहती है कि 10 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। लेकिन आज मैंने सीबीआई में जाकर देखा कि घोटाला तो कुछ हुआ ही नहीं, घोटाले का कोई मसला ही नहीं है। सारा केस फर्जी है। मैं जानता हूं सारा केस फर्जी है।’

मुझे साइड में कहा गया कि सत्येंद्र जैन पर कौन से सच्चे केस हैं, वो भी चल रहे हैं छह महीने से। छह महीने वो जेल में रह सकते हैं तो आप भी रह सकते हैं।
CBI पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया

 

ऑपरेशन लोटस के लिए हो रहा है ये सबः सिसोदिया
उन्होंने कहा कि यह सब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए ऑपरेशन लोटस के तहत हो रहा है। सिसोदिया बोले, ‘आज मैं नौ घंटे की पूछताछ के दौरान सीबीआई के पास रहा तो वहां भी समझ गया कि किस तरह से सारा केस फर्जी है। किस तरह से इन्होंने पूरी साजिश की है। आज मुझे समझ में आया है कि इन्होंने सीबीआई केस किसी घोटाले की जांच के लिए नहीं किया है, वास्तव में यह दिल्ली में ऑपरेशन लोटस को कामयाब करने के लिए यह केस किया है। ये बात बाहर से पहले भी समझ आ रही थी, लेकिन आज सीबीआई में नौ घंटे रहने के बाद और अच्छे से समझ में आई कि किस तरह से बीजेपी सीबीआई जैसी एजेंसी को असंवैधानिक तरीके से, गलत तरीके से दबाव बनाने के लिए यूज कर रही है।’

आठ घंटे से ज्यादा हुई पूछताछ
ध्यान रहे कि दिल्ली में नई शराब नीति के जरिए भ्रष्टाचार को अंजाम देने के आरोप में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को पूछताछ लिए रविवार को समन भेजा था। इसी समन पर सिसोदिया सोमवार को सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे जहां उनसे दिन के करीब 11.30 बजे पूछताछ शुरू हुई। इधर, आप नेता और कार्यकर्ता सीबीआई के बाहर धरने पर बैठ गए। बाद में पुलिस ने नेताओं और कार्यकर्ताओं के हिरासत में ले लिया। सिसोदिया आठे घंटे से ज्यादा वक्त की पूछताछ के बाद सीबीआई दफ्तर से बाहर निकले और बेहद संगीन आरोपों का झड़ी लगा दी।

सीबीआई ने किया आरोपों का खंडन
दिल्ली आबकारी नीति मामले में चल रही जांच के सिलसिले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ की। एफआईआर में लगे आरोपों और जांच के दौरान अब तक जुटाए गए सबूतों पर उनसे सख्ती से पूछताछ की गई। उनके बयान का यथासमय सत्यापन किया जाएगा और जांच की आवश्यकताओं के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। मीडिया के कुछ वर्गों ने एक वीडियो प्रसारित किया है जिसमें सीबीआई कार्यालय से निकलने के बाद मनीष सिसोदिया ने कैमरे पर कहा है कि सीबीआई में पूछताछ के दौरान उन्हें अपनी राजनीतिक पार्टी छोड़ने और इस तरह के ऐसे ही आक्षेपों की धमकी दी गई थी। सीबीआई इन आरोपों का जोरदार खंडन करती है और दोहराती है कि सिसोदिया से प्राथमिकी में उनके खिलाफ लगे आरोपों के अनुसार पेशेवर और कानूनी तरीके से जांच की गई थी। कानून के मुताबिक मामले की जांच जारी रहेगी।(साभार एन बी टी)

Related posts

तकनीक से 60 हजार गांवों को आपस में जोड़ रहा भारत- सिडनी: PM

sayyed ameen

30 KM लंबा, 10 KM चौड़ा, 14 कुएं, इस खजाने पर अब चीन की गिद्ध नजर

sayyed ameen

कोरोना वायरस ने कई रूप बदले लेकिन असर नहीं बढ़ा, स्टडी में दावा