मीडिया मुग़ल

7 वीं आर्थिक गणना में बिलासपुर देश में पहले स्थान पर

Breaking News

बिलासपुर 20 सितंबर । सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सी.एस.सी. ई गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के सहयोग से छत्तीसगढ़ राज्य में 7वी आर्थिक गणना किया की जा रही है। इस कार्य में बिलासपुर जिला प्रदेश के साथ ही पूरे देश में भी अव्वल स्थान पर है।
जिले में कुल 24035 स्थापना एवं परिवारों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। इसी तारतम्य में सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के उप महानिदेशक श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा बिलासपुर जिले के कलेक्टर श्री संजय अलंग से मुलाकात कर सातवीं आर्थिक गणना के जिला एवं राज्य स्तर पर क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई। आर्थिक गणना में बिलासपुर जिले के क्रियान्वयन की सराहना करते हुए इसके लिए विभिन्न विभागों के मध्य आपसी तालमेंल पर जोर दिया गया।
कलेक्टर डाॅ संजय अलंग ने बिलासपुर जिले के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए सी.एस.सी. के प्रबंधको से जिले में सातवीं आर्थिक गणना की प्रगति की दैनिक समीक्षा करने की बात कही। साथ ही कलेक्टर के द्वारा जिले के समस्त नागरिको से आर्थिक गणना के लिए प्रगणकों के द्वारा पूछे जाने वाली जानकारियां बेझिझक देने की अपील की गई है।
बैठक के पश्चात् अधिकारियों द्वारा तिफरा एवं सरकंडा क्षेत्र में सातवीं आर्थिक गणना के क्षेत्रीय कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के द्वारा प्रगणक एवं सुुपरवाइर का आवश्यक मागदर्शन करते हुए सर्वेक्षण कार्य पर संतोष व्यक्त किया गया।
भारत सरकार द्वारा अब तक 6 आर्थिक गणना की जा चुकी है। आर्थिक गणना के अन्तर्गत भारत की भौगोलिक सीमा के भीतर उपस्थित सभी उद्यम एवं प्रतिष्ठानों की गणना की जाती है। इसमें असंगठित क्षेत्रों के उद्यम भी शामिल हैं, जिनका भारतीय अर्थव्यवस्था में रोजगार सृजन करने में बड़ा योगदान होता है। राज्य एवं जिला स्तर पर सामाजिक एवं आर्थिक विकास हेतु योजना बनाने में आर्थिक गणना से एकत्र की गई जानकारियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
बैठक में श्री रोशन लाल साहू, उप महानिदेशक, एन.एस.ओ. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार, श्री सुरेश कुमार कश्यप उपसंचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी, श्री मदन मोहन राउत, राज्य प्रमुख, सी.एस.सी. ई गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड, श्री सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, सहायक संचालक आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय रायपुर उपस्थित रहे।

Related posts

सड़क पर गड्ढे के चलते पलटा तेज रफ्तार ट्रक, 13 मजदूरों की मौत

sayyed ameen

नौकरी जाने के डर से सेक्स वर्क के लिए मजबूर महिला कर्मचारी

sayyed ameen

अप्रैल में आपातकाल की अफवाह, सेना ने कहा पूरी तरह फर्जी है मैसेज