मीडिया मुग़ल

5 लोग नदी में डूबे, पिता और एक बेटे की मौत, भतीजा लापता

Breaking News

कासगंज
कासगंज जिले में गुरुवार को पीर बाबा की मजार पर चादर पोशी करने आए एक परिवार के पांच लोग काली नदी में डूब गए। लोगों ने मां शबाना और बड़े बेटे चांद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पिता और छोटे बेटे फैजान की डूबने से मौत हो गई। उनके शव मिल गए। भतीजा अभी भी लापता है। गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं। सभी कासंगजं जिले के ही रहने वाले हैं।

गुरुवार की सुबह परिवार चादरपोशी के लिए मजार पर पहुंचा। सबसे छोटे बेटे फैजान को शौच लग गई। परिवार के सदस्य उसको नदी किनारे शौच के लिए ले गए। नदी मजार के पास ही है। उसका पैर फिसल गया और नदी में गिर गया। बेटे को डूबते देख पिता यूनुस नदी में कूद गया।

यूनुस के भी बाहर नहीं आने पर बड़े बेटे और भतीजे ने भी नदी में छलांग दी। कुछ देर बाद मां शबाना भी नदी में कूद गई। कई लोगों को डूबता देखने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। गोताखोरों ने मां शबाना और बड़े बेटे को बचा लिया है। गोताखोर और पीएसी की मदद से यूनुस और छोटे बेटे फैजान के शव को बरामद कर लिया है। भतीजा अभी भी लापता है। उसकी तलाश की जा रही हैं।(साभार एन बी टी)

Related posts

‘सुपरमैन’ बनने के चक्कर में कहीं के नहीं रहे

sayyed ameen

कृष्णा नागर ने गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास, भारत को मिला 5वां स्वर्ण पदक

sayyed ameen

ब्लैक फंगस, दिमाग सिकोड़ा, हड्डियां गलाई, अब लीवर में फोड़े…

sayyed ameen