मीडिया मुग़ल

3000 करोड़ की रक्षा खरीद मंजूर

Breaking News

डिफेंस एक्विजिशन कमिटी (डीएसी) ने शनिवार को 3000 करोड़ रुपये की रक्षा खरीद को मंजूरी दे दी है। इसमें दो युद्धपोत के लिए ब्राह्मोस मिसाइल और बैटल टैंक अर्जुन के लिए आर्मर्ड रिकवरी वीइकल (एआरवी) की खरीद शामिल हैं। डीएसी की मीटिंग रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई।
बता दें कि अक्टूबर में कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी (सीसीए) ने पी1135.6 (शिप फॉलोऑन) की खरीद का फैसला लिया था। डीएसी ने दो नेवी शिप के लिए ब्राह्मोस मिसाइल की खरीद को मंजूरी दी है। ये नेवी शिप रूस में बनेंगे। स्वेदश में डिजाइन होने वाले ब्राह्मोस टेस्ट की जा चुकी है।
डीएसी ने थल सेना के बैटल टैंक अर्जुन के लिए एआरवी की खरीद को भी मंजूरी दे दी है। इन्हें डीआरडीओ (डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन) ने डिजाइन किया है और ये सरकार उपक्रम भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड द्वारा मैन्युफैक्चर किए जाएंगे।

Related posts

कोरोनाबन्दी मानने में भारतीय दूसरे देशों से काफी बेहतर

2035 करोड़ की लागत वाला सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल आज से शुरू

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए कोविड-19 का मुकाबला,बनेगा कोरोना से जंग में यह हथियार