मीडिया मुग़ल

16 साल तक घरवाले लड़की समझते रहे पर स्मृति हमेशा से मोहित ही थी

सामाजिक

नई दिल्‍ली: 16 साल तक वह एक लड़की की जिंदगी जीता रहा। लड़कियों के सरकारी स्‍कूल में पढ़ा और कक्षा 10 का एग्‍जाम दिया तो नाम था ‘स्‍मृति’ (परिवर्तित)। अब उसे बताया गया है कि वह लड़की नहीं, लड़का है। 19 साल के टीनएजर का नाम अब मोहित रखा गया है। उसने कहा, ‘जब मैं 16 का हो गया फिर भी पीरियड्स नहीं आए और न ही ब्रेस्‍ट्स डिवेलप हुए तो मेरी मां को चिंता हुई। वो मुझे पास के मोहल्‍ला क्लिनिक लेकर गईं। कुछ गड़बड़ जानकर वहां के डॉक्‍टर्स ने मुझे दीनदयाल उपाध्‍याय अस्‍पताल रेफर किया। वहां मुझे बताया गया कि मैं एक लड़का हूं।’ स्‍मृति का जन्‍म एक पुरुष के रूप में हुआ था मगर उसे एक दुर्लभ जेनिटल कंडीशन थी – perineal hypospadias इसमें पेशाब करने का छेद पेनिस के टिप के बजाय टॉप पर था।

अब पूरी तरह पुरुष हैं मोहित: डॉक्‍टर
2019 में मोहित डीडीयू अस्‍पताल से रेफर होकर लोकनायक अस्‍पताल के प्‍लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट आए। यहां तीन साल पहले उनकी पहली सर्जरी हुई और आखिरी सर्जरी इसी साल मार्च में। LNJP और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में प्‍लास्टिक सर्जरी के प्रफेसर डॉ पीएस भंडारी कहते हैं, ‘अब वह पूरी तरह पुरुष है। उसे अपनी पहचान के लिए और नहीं लड़ना होगा।’ मोहित की मां डॉमिस्टिक हेल्‍पर हैं और पिता नाई। मोहित ने कहा, ‘मेरे परिवार को पता था कि मैं लड़की पैदा हुई मगर अब वो बहुत खुश हैं कि घर में एक और पुरुष सदस्‍य है। वो लोग पूरी तरह मेरे साथ हैं।’

जब मैं बड़ा हो रहा था तो लड़कियों की ओर आकर्षित था। कुछ लोगों ने कहा कि होमोसेक्‍सुअल हूं। ब्रेस्‍ट्स के बजाय मेरी दाढ़ी थी। मेरी आवाज मर्दाना थी और मुझको स्‍पोर्ट्स में मता आता था। मैंने जीन्‍स और टॉप पहनना शुरू कर दिया लेकिन बाहर निकलते समय सलवार पहननी पड़ती। मैं अपनी जेंडर आइडेंडिटी को लेकर कन्‍फ्यूज था। मेरे नाक और कान छिदे हुए हैं।

मोहित

अब मुझे कोई किन्‍नर नहीं कहता: मोहित
पहली सर्जरी के बाद मोहित को कक्षा 10 का एग्‍जाम फिर से देना पड़ा क्‍योंकि उनका नाम और लिंग बदल गया था। उन्‍हें नया आधार कार्ड भी बनवाना पड़ा। मोहित बताते हैं कि ‘लोग अब हमारे घर आते हैं यह देखने कि एक लड़की लड़का कैसे बन गई। हम मेड‍िकल प्रोसेस नहीं समझा सकते क्‍योंकि यह बहुत साइंटिफिक है लेकिन अब मुझे कोई किन्‍नर नहीं कहता।’ भंडारी ने कहा क‍ि मोहित के प्राइवेट पार्ट मुड़े हुए थे और स्‍क्रोटम के बीच मिडलाइन में दब गए थे। इससे ऐसा लगता था कि यह किसी लड़की का प्राइवेट पार्ट है।(साभार एन बी टी)

Related posts

डॉक्टरों ने कहा था, ‘कुछ महीने बची है जिंदगी’

sayyed ameen

बेअदबी के मामले में हो गई थी पिता की मौत, धरने पर बैठा बेटा

sayyed ameen

जज्बे को सलाम : मासूम बच्ची को गोद में लेकर ड्यूटी कर रही महिला दारोगा