मीडिया मुग़ल

1200 की नौकरी से की शुरुआत…पूर्व मंत्री के पिता ने कैसे बना लिए 254 करोड़?

Breaking News

लखनऊ
33 साल पहले महज 1200 रुपये से उस शख्स ने नौकरी की शुरुआत की थी। लेकिन देखते ही देखते मिल्कियत दो अरब के पार पहुंच गई। हम बात कर रहे हैं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री इकबाल अली के पिता अजमत अली की। लखनऊ के मड़ियांव स्थित करियर मेडिकल कॉलेज के मालिक अजमत अली और उनके बेटे इकबाल की 2.54 अरब की चल-अचल संपत्ति जब्त की जाएगी। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सोमवार को इसका आदेश जारी कर दिया।

2.54 करोड़ की चल-अचल संपत्ति जब्त करने का आदेश
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि चार जुलाई 2020 को इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह ने मड़ियांव के घैला गांव निवासी अजमत अली और बेटे इकबाल के खिलाफ यूपी गैंगस्टर ऐक्ट के तहत केस दर्ज करवाया था। दोनों पर अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर कब्जा कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगा था। इसी मामले में सोमवार को पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने गैंगस्टर ऐक्ट की धारा 14(1) के तहत अजमत और इकबाल की 2 अरब 54 करोड़ 45 लाख 2 हजार 951 रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है।

इन्हें किया जाएगा अटैच
करियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ऐंड हॉस्पिटल (एकेडमिक ब्लॉक, हॉस्पिटल ब्लॉक/कैंपस), एमबीबीएस बॉयज हॉस्टल, करियर पीजी इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंस ऐंड हॉस्पिटल (डेंटल कॉलेज/डेंटल हॉस्पिटल/नर्सिंग कॉलेज/स्टेडियम/इंटर्न ब्यॉज हॉस्टल/कैंपस), बीडीएस गर्ल्स हॉस्टल, बीडीएस बॉयज हॉस्टल, एमबीबीएस गर्ल्स हॉस्टल, नर्सेस हॉस्टल, डॉक्टर रेजिडेंस हॉस्टल, इंटर्न पीजी गर्ल्स हॉस्टल, कैंटीन/मेस, डेंटल कॉलेज परिसर में एसटीपी, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र मुतक्कीपुर, दो मंजिला अधूरा निर्माण, करियर कॉन्वेंट कॉलेज विकासनगर, अर्द्धनिर्मित दो मंजिला ढांचा (घैला स्थित), अलीनगर स्थित जमीन, चार बैंकों में जमा 77,35,530 रुपये, बस, क्वालिस, इनोवा, फॉर्च्यूनर और एक आउडी कार।

1200 की नौकरी से की थी शुरुआत
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि आरोपी अजमत अली एक सामान्य परिवार से संबंध रखता है। 1988 में उसने महज 1200 रुपये प्रतिमाह के वेतन पर एक छोटी से नौकरी शुरुआत की थी। इसके बाद शिवपुरी इलाके में एक छोटा सा स्कूल खोला था। वर्ष 1995 करियर कॉन्वेंट एजुकेशनल ऐंड चैरिटेबिल ट्रस्ट का गठन किया। इसके बाद ट्रस्ट की आड़ में जमीन कब्जा कर रुपये कमाने शुरू किए। 1998 से 2000 के बीच करियर कॉन्वेंट कॉलेज की स्थापना की। फिर सरकारी जमीन पर कब्जा करके 2007 में करियर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और हॉस्पिटल बनाया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अजमत अली के खिलाफ मड़ियांव कोतवाली में आठ और उसके बेटे इकबाल के खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।(साभार एन बी टी)

Related posts

केंद्र – जहां भी 10% से ज्यादा संक्रमण दर, वहां लॉकडाउन लगाइए

sayyed ameen

BCCI के बॉस नहीं रह पाएंगे गांगुली! क्या शाह की भी होगी छुट्टी?

sayyed ameen

भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1.30 लाख के करीब, 1 मई से 94000 नए पॉजिटिव केस