मीडिया मुग़ल

सरकार से बातचीत के लिए किसान मोर्चा ने बनाई बिना टिकैत के कमेटी

Breaking News

सोनीपत
संयुक्त किसान मोर्चा की शनिवार को हरियाणा के सोनीपत में हुई बैठक में कई किसान नेता जुटे ताकि आंदोलन की भविष्य की राह तय करने पर चर्चा की जा सके। बैंठक में तय किया गया कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से पांच किसान नेता सरकार से एमएसपी तथा अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। पांच किसानों की इस समिति में जिन सदस्यों के नाम तय किए गए उनमें बलबीर एस राजेवाल, गुरनाम एस चद्दूनी, शिव कुमार कक्का, अशोक धावले और युद्धवीर सिंह शामिल हैं। इस कमिटी में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का नाम नहीं है।

आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए संयुक्त किसान मोर्चा की अगली मीटिंग 7 दिसंबर को बुलाई गई है। बता दें कि हरियाणा और दिल्ली के बीच सिंघू बॉर्डर पर चल रही बैठक का इसलिए महत्व है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए हाल में केंद्र ने संसद में विधेयक पारित किया है। पिछले साल नवंबर से शुरू हुए किसान आंदोलन का केंद्र सिंघू बॉर्डर रहा है। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और अन्य स्थानों के किसान नेताओं ने इसे लेकर शनिवार को बंद कमरे में बैठक की।

बैठक से पहले किसान नेताओं ने शुक्रवार को कहा था कि केंद्र को एमएसपी पर बनी समिति के लिए 5 नाम भेजने का निर्णय बैठक में किया जाएगा क्योंकि सरकार से उन्हें कोई औपचारिक संदेश प्राप्त नहीं हुआ है। किसानों ने इस दौरान मांग की थी कि एमएसपी पर गारंटी दी जानी चाहिए। केंद्र सरकार ने सोमवार को संसद में तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए विधेयक पारित किया था।(साभार एन बी टी)

Related posts

आतंकियों को पनाह देने वालों की खैर नहीं, होगा करारा प्रहार

sayyed ameen

एयरपोर्ट पर ऐसे छुपाकर ला रहा था सोना, जिसने देखा, उसका दिमाग घूम गया

sayyed ameen

ब्राह्मण-राजपूत और मुस्लिमों ने मांगा आरक्षण