मीडिया मुग़ल

समाज की सेवा करने वाले अब कल्याण के क्षेत्र में काम करें:अलंग

सामाजिक

0 समाज सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं: कलेक्टर
0 लायंस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए कलेक्टर

बिलासपुर । कलेक्टर डॉ संजय अलंग आज लायंस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण ऐसा अवसर होता है जब आप अपने लोगों साथ अपनों के बीच सराहे जा रहे होते हैं। ये एक ऐसा क्षण होता है जो पाया उसे खोना तो नहीं है परंतु देना जरूरी है । जैसे हम अभी तक समाज सेवा कह रहे थे तो मैं हमेशा से उस मौके का फायदा उठा के इस बात को जरूर कहने की कोशिश करता हूं कि जिन लोगों ने सेवा के क्षेत्र में काम कर लिया है। अब वो कल्याण के क्षेत्र में पदार्पण करें। इसकी इस तरह से समझना आवश्यक होगी जब हम सेवा कर रहे होते हैं। तो हम एक तरह से समाज के साथ जुड़ रहे होते हैं।  वो बात जो हमको कल्याण के लिये प्रेरित करती है। मैं मानता हूं कि यह संस्था अब ऐसे सेवा से निकलकर अब ऐसे इंस्टीट्यूशन की ओर बढ़ना चाहेगी। जहां एंड टू एंड कार्यवाही की जाये। जहां भले ही वह कुपोषण या वृद्धाश्रम ही क्यों न हो । इस अवसर पर कलेक्टर ने मंच से नीचे आकर एक निःशक्त को मोटराइज्ड ट्राइसकिल की चाबी भेंट की। कार्यक्रम में लायन जसपाल होरा, जयप्रकाश अग्रवाल, ज्योत्सना स्वर्णकार, नितिन सलूजा लायन्स क्लब बिलासपुर सेंट्रल के अध्यक्ष डाॅ.अमितपाल होरा, सचिव ईशान गुरूदत्ता, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

डेल्टा वैरियंट की रिपोर्ट में डराने वाली चेतावनी, तेजी से फैलता है

sayyed ameen

समाचारों के साथ विचारों को मिलाना ‘खतरनाक कॉकटेल’

sayyed ameen

रेप की घटनाएं रोक पाने में भारत नाकाम क्यों !

sayyed ameen