मीडिया मुग़ल

वाईएसआरसीपी चीफ पर एयरपोर्ट पर हमला, नुकीले हथियार से किया वार

Crime

वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी पर विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर हमले का मामला सामने आया है। एयरपोर्ट पर एक युवक ने छोटे से नुकीले हथियार से उनपर हमला किया, जिससे उनकी बांह में हल्का घाव हुआ है। उन्हें फौरन वहां से ले जाया गया और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल जगन का हैदराबाद के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
जगन मोहन आंध्र प्रदेश में विपक्ष के नेता हैं। गुरुवार को विशाखापत्तन एयरपोर्ट पर एक युवक ने छोटे से नुकीले हथियार से उनपर हमला कर दिया। हालांकि, यह युवक कौन है इसे लेकर पुलिस ने कुछ नहीं बताया। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही रेड्डी एयरपोर्ट लाउंज से निकले, युवक ने उनपर हमला कर दिया। इससे उनकी बांह में हल्का कट जरूर लगा है, लेकिन वह सुरक्षित हैं।
पुलिस हिरासत में आरोपी
पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जगन मोहन को सुरक्षित जगह ले जाया गया है और युवक ने ऐसा क्यों किया, या फिर उसका किसी राजनीतिक दल से संबंध है या नहीं, इसकी जांच भी की जा रही है। जल्द ही ये जानकारियां भी साझा की जाएंगी, फिलहाल जांच की जा रही है।
विशाखापत्तनम से लौटने के बाद जगन मोहन रेड्डी का हैदराबाद के ओमेगा अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए जगन ने कहा, ‘जो भी लोग मेरी सलामती के बारे में चिंतित हैं, उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि मैं सुरक्षित हूं। ईश्वर की कृपा और प्यार और आंध्र के लोगों के आशीर्वाद ने मुझे बचा लिया। ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य मुझे विचलित करने के बजाए मेरे राज्य के लोगों के लिए काम करने के मेरे निश्चय को मजबूत करेंगे।’
राजनीति के तहत हमले का आरोप
वाईएसआर विधायक वाईयू सुब्बारेड्डी ने सत्तारूढ़ टीडीपी पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला जरूरी विरोधी टीडीपी ने करवाया है और पार्टी इसकी अपने स्तर पर जांच करवाएगी। फिलहाल सीआईएसएफ और पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रहे हैं और उसके किसी राजनीतिक दल से जुड़े होने की खबर सामने नहीं आई है।

Related posts

दुर्गा पूजा में चली गोलियां, एक की मौत, दो किशोरियां घायल

sayyed ameen

ISRO वैज्ञानिक की हत्या में पुलिस ने “गे”पार्टनर को किया अरेस्ट

घर में घुस लड़की को उठाया, 2KM दूर ले गए और…

sayyed ameen