मीडिया मुग़ल

लोकायुक्त ने उतरवाई पटवारी की पैंट…

Crime

शिवपुरी

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के फतेहपुर रोड पर अपने घर में बने ऑफिस में पटवारी अभिनव चतुर्वेदी को नामांतरण के बदले 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की टीम ने जब वहां रेड मारी तो पटवारी और उसके परिजनों ने पुलिस टीम के साथ जोर-जबरदस्ती की। इसके बाद पटवारी ने रिश्वत में ली गई रकम के साथ वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद पटवारी ने रिश्वत लेने के आरोप से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस को रिश्वत की रकम जब्त करने के लिए पटवारी की पेंट तक उतरवानी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर रोड पर पटवारी अभिनव चतुर्वेदी का घर है और घर पर ही उसने अपना ऑफिस बनवा रखा है। पटवारी ने राजेन्द्र उर्फ रिंकू जैन से मकान के नामांतरण के बदले 35 हजार की रिश्वत की मांग की। रिश्वत की बातचीत के साथ राजेंद्र जैन ने इसकी शिकायत लोकायुक्त को की थी। पटवारी अभिनव चतुर्वेदी ने रिश्वत के पैसे लेने के लिए राजेंद्र जैन को घर पर बुलाया। इसकी सूचना पहले ही राजेंद्र ने लोकायुक्त टीम को दे दी और बुधवार को राजेंद्र जैन पटवारी अभिनव चतुर्वेदी को पैसे देने के लिए घर में बने ऑफ़िस में पहुंचा था।

पैंट के अंदर छिपाए थे रिश्वत के पैसे
पटवारी को पैसे देने के बाद राजेन्द्र जैसे ही ऑफिस के बाहर आया, मौके पर मौजूद लोकायुक्त की टीम ने ऑफिस में पटवारी को पकड़ लिया। लोकायुक्त ने जब वहां रेड की तो पटवारी और उसके परिजन पुलिस के साथ विवाद करने लगे। मौके का फायदा उठाकर पटवारी ने वहां से भागना चाहा लेकिन पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पटवारी ने रिश्वत की बात से भी इनकार किया। पुलिस ने आरोपी से रिश्वत की रकम जब्त करने के लिए पटवारी का पैंट उतरवा दिया। जिसके बाद उसकी पैंट से रिश्वत की रकम बरामद हो सकी। आरोपी पटवारी को अरेस्ट कर लिया गया है।(साभार लाइव हिन्दुस्तान)

Related posts

शराब नहीं पिलाने पर दोस्तों ने गुप्तांग काट डाला

लड़के को भगाने वाली लड़की, यौन शोषण के आरोप में हुई अरेस्ट

sayyed ameen

मुख्यमंत्री के ससुराल में चोरी