मीडिया मुग़ल

मैं तालिबान को उखाड़ फेंकूंगा…. उठ खड़ा हुआ यह 70 साल का योद्धा ?

Breaking News

काबुल
अफगानिस्तान में तालिबान लगातार अपने पैर पसार रहा है और एक के बाद एक जिलों पर कब्जा कर रहा है। आतंकी संगठन के खिलाफ अब मुजाहिदीन के पूर्व नेता और जमीयत-ए-इस्लामी पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद इस्माइल खान ने हथियार उठाए है। 70 वर्षीय इस्माइल खान ने अफगानिस्तान के पश्चिम में हेरात प्रांत में अपने सैकड़ों वफादारों को तैनात किया है।

सच नहीं होने देंगे तालिबान के सपने
प्रांत के कई जिलों पर कब्जा करते हुए तालिबान अब हेरात शहर के करीब आ गया है लेकिन यहां आतंकी संगठन के लिए कब्जा करना इतना आसान नहीं होगा। इस्माइल खान का कहना है, ‘हम युद्ध के मोर्चे बनाएंगे। हम हेरात शहर को उन लोगों से बचाएंगे जो इसे लूटने आए हैं। हम हेरात को लूटने के उनके सपने को सच नहीं होने देंगे। हम उन्हें हेरात के लोगों पर बुरी नजर नहीं डालने देंगे।’

हेरात के बाद दूसरे जिलों की ओर बढ़ेंगे
इस्माइल खान हेरात की सुरक्षा करने के साथ-साथ अन्य जिलों को तालिबान के कब्जे से मुक्त कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हेरात शहर के आसपास सुरक्षा बनाए रखने के बाद, सेना का प्रयास प्रांत के अन्य जिलों को तालिबान के कब्जे से मुक्त कराना होगा। इस्माइल खान ने कहा, ‘जल्द ही आप शहर के अलग-अलग हिस्सों और हेरात के जिलों में विद्रोही बलों की मौजूदगी देखेंगे। हेरात में शांति स्थापित करने के बाद हम पश्चिमी क्षेत्र की ओर बढ़ेंगे।’

हेरात निवासी तालिबान से जंग को तैयार
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में तालिबान ने इस्लाम कला और तोरघुंडी सीमावर्ती शहरों सहित हेरात प्रांत के आठ जिलों पर कब्जा कर लिया है। हेरात के निवासी फिरोज अहमद ने कहा, ‘हम तालिबान को हेरात शहर में कभी दाखिल नहीं होने देंगे। हम लोगों को आश्वस्त करते हैं कि शहर में तालिबान की घुसपैठ नहीं होने दी जाएगी। एक दूसरे निवासी अब्दुल लतीफ ने कहा कि अगर तालिबान ने लड़ने पर जोर दिया तो हम भी हथियार उठाएंगे और अगर वो दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे तो हम भी इस दिशा में आगे बढ़ेंगे।

UN के ऑफिस में लगी आग
संयुक्त राष्ट्र ने जानकारी दी कि पश्चिमी अफगानिस्तान में यूएन के एक ऑफिस में शुक्रवार को आग लग गई और तालिबान और अफगान बलों के बीच भयंकर मुठभेड़ में एक गार्ड की मौत हो गई। हेरात प्रांत की राजधानी से करीब 10 किलोमीटर दूर, हेरात प्रांत के गुजरा जिले में झड़प हो रही थी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यूएन के ऑफिस में आग के लिए कौन सा पक्ष जिम्मेदार है। कहा जा रहा है कि इस झड़प में इस्माइल खान और उनके लड़ाकों ने ही तालिबान से लोहा लिया था।(साभार एन बी टी)

Related posts

घर में महंगी कार और एसी, फिर भी मुफ्त में मांग रहे राशन

बंगाल हिंसा की होगी CBI जांच, ममता बोलीं- सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती

sayyed ameen

सेना की बड़ी कारवाही, लश्कर और TRF के 900 से ज्यादा ‘सहयोगी’ हिरासत में

sayyed ameen