मीडिया मुग़ल

मेयर के बेटे ने मीटिंग में पार्षद को मारी आंख, महिला की CM से गुहार

Crime

वार्ड पार्षद पिंकी देवी का आरोप है कि पटना नगर निगम की बोर्ड बैठक में मेयर सीता साहू का बेटा उन्हें लगातार आंख मार रहा था
पिंकी देवी ने आरोपी को सख्त हिदायत भी दी कि वह ऐसा न करे लेकिन आरोपी उसके बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया
मेयर ने भी उल्टा पिंकी पर ही आरोप लगा दिए, अब वार्ड पार्षद ने मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दखल देने की सिफारिश की

पटना

बिहार के पटना में एक वार्ड पार्षद ने मेयर सीता साहू के बेटे पर बोर्ड मीटिंग के दौरान छेड़खानी का आरोप लगाया है। वार्ड पार्षद पिंकी देवी का आरोप है कि पटना नगर निगम की बोर्ड बैठक में मेयर सीता साहू का बेटा उन्हें लगातार आंख मार रहा था। उन्होंने आरोपी को सख्त हिदायत भी दी कि वह ऐसा न करे लेकिन आरोपी उसके बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
वार्ड पार्षद पिंकी देवी ने बताया, ‘नगर निगम की बोर्ड बैठक के दौरान मेयर सीता साहू का बेटा शिशिर मेरी ओर देखकर मुस्कुराया और आंख मारी। मैंने एक बार इग्नोर किया लेकिन वह लगातार ऐसा कर रहा था।’ पिंकी देवी ने बताया कि उन्होंने उसे चेतावनी दी कि अगर वह नहीं माना तो मेयर से उसकी शिकायत करेंगी।
पिंकी देवी ने बताया, ‘लेकिन उसके चेहरे पर कोई डर नहीं था। वह बोला कि जो चाहे वो करो।’ पिंकी देवी का आरोप है कि जब उन्होंने मेयर से इस बारे में शिकायत की तो उन्होंने उल्टा पिंकी को ही दोषी ठहरा दिया। पिंकी देवी ने सीएम नीतीश कुमार से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

मेयर ने पीड़िता को ही दोषी बना दिया
पिंकी देवी ने कहा,’जब मैंने मेयर सीता साहू से इसकी शिकायत की कि उन्होंने मुझ पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि मैं लोगों का ध्यान अपनी खींचने के लिए ऐसे आरोप लगा रही हूं। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करती हूं कि वह इस मामले में दखल दें ताकि आगे ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।'(साभार नवभारत टाईम्स)

Related posts

बंदूक संग पति-पत्नी ले रहे थे सेल्फी, अचानक चली गोली से पत्नी की मौत

sayyed ameen

एक दिन की बच्ची पर जानलेवा हमला, मौत

नरसिंहानंद के खिलाफ 3 FIR दर्ज, महिलाओं पर की थी अभद्र टिप्पणी

sayyed ameen