मीडिया मुग़ल

बीजेपी प्रत्याशी ने समर्थकों से कहा, चुनाव में फर्जी वोटिंग कराओ…

Politics

यूपी की बदायूं लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विडियो में संघमित्रा मौर्य अपने समर्थकों से फर्जी मतदान करने की अपील कर रही हैं। संघमित्रा उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं। वह पहले भी विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ चुकी हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में संघमित्रा अपने समर्थकों से मजाकिया लिहाज में अपील करते हुए दिख रही हैं। इस विडियो में संघमित्रा ने कहा- ‘एक भी वोट बचने ना पाए और अगर कोई ना हो तो यह हर जगह चलता है कि फर्जी पर्ची पर वोट डाल आया जाता है, मौका मिले तो वह भी फायदा उठा लीजिएगा। करिएगा नहीं, लेकिन मौका मिले तो…कोशिश करिएगा जिसका वोट है उसी का डलवाइए जाकर, लेकिन वह अगर यहां ना हो तो कर सकते हैं थोड़ा बहुत चोरी-चुपके।’
डीएम ने कही विडियो की जांच कराने की बात
संघमित्रा के बयान का विडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मीडिया से कहा कि फिलहाल उन्हें इस वीडियो की कोई जानकारी नहीं है लेकिन वह इस मामले की जांच करेंगे। बता दें कि संघमित्रा मौर्य इससे पहले भी विवादित बयान देकर चर्चा में रह चुकी हैं। इससे पहले संघमित्रा ने एक बयान में कहा था कि ‘कोई गुंडागर्दी की कोशिश हुई तो वह स्वयं सबसे बड़ी गुंडी बन जाएंगी।’

Related posts

आश्रम खोलिए 2025 में नीतीश जी…

sayyed ameen

सबरीमाला:सीएम विजयन ने बीजेपी नेताओं पर जड़े गंभीर आरोप

BJP को बड़ा झटका, विधायक ने दिया इस्तीफ़ा

sayyed ameen