मीडिया मुग़ल

बिधूडी ने वर्चुअली जुडकर दिया समस्याओ के जल्द समाधान का आश्वासन

सामाजिक

दक्षिणी दिल्ली की आवासीय समितियों एवं संस्थाओ के साथ रमेश बिधूडी ने वर्चुअली जुडकर दिया समस्याओ के जल्द समाधान का आश्वासन

नई दिल्ली

दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने सेवा ही समर्पण अभियान के तहत अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 39 नगर निगम वार्डाे में 235 रेजीडेन्ट वेलफेयर एसाेसिएशन, समितियों, मन्दिर, धार्मिक समितियाे, संस्थाओं, एन.जी .ओ, के अध्यक्षों एवं सचिवों से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर उनकी क्षेत्रीय समस्याओं पर बात की।

इस दाैरान नेता सदन नगर निगम इन्द्रजीत सहरावत एवं महापौर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम मुकेश सूर्यान व अध्यक्ष जिला महरौली जगमोहन महलावत भी वर्चुअली रूप से जुड़े रहे।

सांसद रमेश बिधूड़ी ने पूरे 5 घण्टे तक क्षेत्रीय आर.डब्ल्यु.ए समितियों के अध्यक्षों से उनके क्षेत्र में विकास कार्याे व जनसमस्याओं के मुद्दाे पर चर्चा की और उनके द्वारा बताए गए कार्यों, समस्याओं व सुझावाे को भली-भांति सुना। यह इस प्रकार की पहली वर्चुअल बैठक है जिसमें संपूर्ण दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र की संस्थाओ से वर्चुअली जुड़कर उनकी समस्याओ काे सुना गया है। सांसद महोदय ने समस्त आर.डब्ल्यु.ए संस्थाओ के
लोगो काे जनहित विकास कार्याे और क्षेत्रीय समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस दाैरान बिधूड़ी ने संसदीय क्षेत्र में कराए गए जनहित, ऐतिहासिक
विकास कार्याे एवं माननीय प्रधानमंत्री द्वारा काेरोना काल में जनहित में किए गए कार्यों की जानकारी और केन्द्र सरकार की उपलब्धियाें, जनकल्याणकारी योजनाओ की
जानकारी भी दी।

Related posts

छठी कक्षा के प्रश्न पत्र में ‘क्या दलित अछूत हैं?’ के सवाल पर विवाद

एयरपोर्ट पर जब महिला यात्री के सामान में रखी मिली इंसान की खोपड़ी

sayyed ameen

हजारों गांवों में भटककर खोज निकाला मृत घोषित पत्नी को

sayyed ameen