मीडिया मुग़ल

बर्खास्त नेता का आरोप, प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दिए 50 करोड़ रुपये घूस…

Politics

हैदराबाद
तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव कौशिक रेड्डी ने एक ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके बाद उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ए. रेवांथ रेड्डी पर पद के लिए 50 करोड़ रुपये की घूस देने का आरोप लगाया है।

कौशिक रेड्डी ने इस्तीफा सौंपने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ‘तेलंगाना में दामोदर राजनरसिम्हा, डी श्रीधर बाबू, भट्टी विक्रमार्का जैसे सीनियर नेताओं को दरकिनार कर रेवांथ रेड्डी को प्रदेश कांग्रेस कमिटी का अध्यक्ष बना दिया गया। मल्काजगिरी से सांसद रेवांथ ने इस पद को पाने के लिए AICC तेलंगाना इन्चार्ज मणिकम टैगौर को 50 करोड़ रुपये दिए हैं।’

कौशिक रेड्डी के आरोप पर कांग्रेस के तेलंगाना प्रभारी और तमिलनाडु से सांसद मणिकम टैगोर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘तेलंगाना में मेरी जिम्मेदारी TRS को हराना है। जो नेता KCR के वफादार हैं, वे मुझ पर झूठा इल्जाम लगा रहे हैं। अब मदुरै में शिकायत दर्ज की जाएगी और मेरे वकील मानहानि का नोटिस भेजेंगे। अब मदुरै की कोर्ट में आपका स्वागत है।’

इससे पहले कौशिक रेड्डी का ऑडियो क्लिप वायरल हो गया था। क्लिप में वह जल्द ही टीआरएस पार्टी जॉइन करने की बात कह रहे हैं, जहां से उनका हुजूराबाद उपचुनाव टिकट कन्फर्म हो गया है। वह टीआरएस के एक कार्यकर्ता से युवाओं को 2 हजार, 3 हजार, 5 हजार रुपये देकर पार्टी में शामिल कराने की बात भी कह रहे हैं। इस ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद उन्हें कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।(साभार एन बी टी)

Related posts

कांग्रेस से डील फेल होने के बाद अब ‘खेला’ करने बिहार चले PK

sayyed ameen

सबसे पुरानी कॉंग्रेस सही मायने में राष्ट्रीय पार्टी है :शत्रुघ्न सिन्हा

हर वर्ग के साथ लगातार खड़े रहने के कारण कांग्रेस को मिली जीत – बघेल