मीडिया मुग़ल

नशे के लिए यूज्ड सेनेटरी नैपकिन से ड्रिंक बनाकर पी रहे युवा

सामाजिक

नशे की लत इंसान को क्या करने पर मजबूर कर सकती है इसका उदाहरण इंडोनेशिया में देखने को मिला है। सैनिटरी नैपकिन जिन्हें इस्तेमाल के बाद कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है, इंडोनेशिया में युवा इन दिनों उसी यूज्ड सैनिटरी नैपकिन का फिर से इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी वजह बेहद खतरनाक और हानिकारक है। ये युवा नशे के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
जकार्ता पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, युवा यूज्ड नैपकिन को उबले पानी में डालकर फिर उस लिक्विड को पी रहे हैं। और उनके मुताबिक वह खुद को आसमान उड़ता महसूस करते हैं। वे अमूमन कचड़े के डिब्बे से नैपकिन निकालते हैं। वे उन्हें उबलते पानी में डालते हैं और फिर उस पानी को ठंडा करके पी रहे हैं।
उधर, चाइल्ड प्रॉटेक्शन कमिशन के एक सदस्य का कहना है कि नैपकिन का इस्तेमाल वे युवा कर रहे हैं जिनके पास शराब और ड्रग्स के पैसे नहीं हैं।

Related posts

अंतिम संस्कार के बाद 9वें दिन जिंदा लौट आया शख्स!

sayyed ameen

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए बहाली के बाद जल्द मिलेगी मोटी सैलरी

sayyed ameen

जन चौपाल लगा कर पुलिस ने ग्रामीणों को अपराध रोकने प्रेरित किया