मीडिया मुग़ल

नक्सलियों ने कहा- ‘सुरक्षा बलों के साथ पत्रकारों को नहीं घूमना चाहिए’

Crime

रायपुर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पिछले दिनों हमले में एक पत्रकार और 3 जवान की मौत के बाद नक्सलियों ने एक चिट्ठी जारी की है। इस चिट्ठी में नक्सलियों ने पत्रकारों को सुरक्षा बलों के साथ न घूमने की हिदायत दी है। बता दें कि बीते 30 अक्टूबर को माओवादियों ने घात लगाकर मीडियाकर्मियों और जवानों पर हमला कर दिया था। इस दौरान दिल्ली दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू के साथ 3 जवानों की भी मौत हो गई थी।
नक्सलियों ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए पत्र में लिखा है, ‘पत्रकारों को सुरक्षा बलों के साथ नक्सली इलाकों में यात्रा नहीं करनी चाहिए। उन्होंने सफाई देते हुए यह भी कहा कि उन्हें यह नहीं मालूम था कि सुरक्षाकर्मियों के साथ मीडिया के लोग भी हैं।’ चेतावनी देते हुए कहा नक्सलियों ने कहा कि उनकी पत्रकारों से कोई दुश्मनी नहीं है। वे उनके मित्र हैं।
नक्सलियों ने पत्र में लिखा, ‘जबरदस्ती फायरिंग में अच्युतानंद साहू का मरना दुख की बात है। हम जानबूझकर पत्रकारों को नहीं मारेंगे।’ पत्र में यह भी कहा गया, ‘अच्युतानंद घात लगाकर बैठे थे और हमारा मीडिया को निशाना बनाने का कोई लक्ष्य नहीं है।’
वहीं दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, ‘उन्होंने कैमरा क्यों छीना था? क्योंकि इसमें मीडिया पर हमले के शुरुआती मिनटों के रिकॉर्डेड सबूत थे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘शहीद हुए कैमरामैन के शरीर पर गोलियों के कई निशान भी मिले और सिर पर फ्रैक्चर भी था। इससे पता चलता था कि यह गलती से नहीं हुआ था।’

Related posts

किन्‍नर के साथ छी.. छी..करते पुलिसकर्मी पकड़ाया

चाकू की नोक पर एक किशोरी और युवती से गैंगरेप

sayyed ameen

एक-दो नहीं 14 महिलाओं से की शादी और ठगी, 54 साल का ‘प्लेबॉय’

sayyed ameen