मीडिया मुग़ल

देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, ब्रिटेन में भी नए केस से बढ़ी चिंता

सामाजिक

नई दिल्ली
देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के संकेतों के बीच पिछले तीन से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 48,786 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,04,11,634 हो गई। वहीं, 1005 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,99,459 हो गई। इससे पहले 30 जून को 45951 नए मामले सामने आए थे। 29 जून को कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या 37566 थी।

केरल में नए केस बढ़ा रहे टेंशन
केरल में बीते दो दिन से नए मामलों की संख्या 13 हजार से अधिक है। केरल में एक्टिव मरीजों की संख्या फिर से एक लाख को पार कर गई है। राज्य में इससे पहले 25 जून को 1.02 लाख एक्टिव मरीज थे। इसके बाद 30 जून तक एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी (1 लाख से कम) आई थी। 1 जून को यह संख्या फिर एक लाख के पार पहुंच गई।

ब्रिटेन में फिर से बढ़ रहे मामले
ब्रिटेन में पिछले कुछ दिन से फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 30 जून को यहां 26 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए। इससे पहले 29 जून को 20,325 केस आए थे। एक ही दिन में 30 परसेंट से अधिक बढ़ोतरी होना काफी चिंताजनक माना जा रहा है। अमेरिका में भी पिछले तीन दिन में कोरोना संक्रमण के केस बढ़े हैं। ब्राजील में तो एक ही दिन के अंतराल में कोरोना के नए मामले में 27 हजार से बढ़कर 64 हजार पहुंच गए।

दुनिया में सबसे ज्यादा हावी होगा डेल्टा वैरिएंट
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि एक अनुमान के मुताबिक कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के मामले अब करीब 100 देशों में सामने आ चुके हैं, इसके साथ ही उसने आगाह किया कि आने वाले महीनों में यह बेहद संक्रामक स्वरूप पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का सबसे हावी स्वरूप बन जाएगा। डब्ल्यूएचओ ने ‘कोविड-19 वीकली एपिडेमियोलॉजिकल अपडेट’ में अपडेट आंकड़े शेयर करते हुए कहा कि 29 जून 2021 तक ”96 देशों में डेल्टा स्वरूप के मामले सामने आए और संभव है कि वास्तविक आंकड़ें अधिक हों।(साभार एन बी टी)

Related posts

CVRU की पुस्तक यात्रा शुरू, इस अभियान को हर विश्विद्यालय अपनाये:विनय पाठक

भारत में इतनी ताकत है कि वह चीन को पीछे छोड़ सकता है, बोले नोम चोमस्की

sayyed ameen

सिर के आर-पार हो गई लोहे की रॉड, फिर भी बच गई युवक की जान