मीडिया मुग़ल

ड्राइवर ने बस में बनाया ‘मिनी गार्डन’

सामाजिक

ग्लोबल वॉर्मिंग के बढ़ते असर के बीच कर्नाटक का एक बस ड्राइवर अनोखे तरीके से हरित पर्यावरण का संदेश दे रहा है। बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन कॉर्पोरेशन में काम करने वाले नारायणप्पा कर्नाटक के कवल बीरासांद्रा से यशवंतपुर तक बस चलाते हैं। उनकी बस में सजे कई तरह के छोटे-छोटे पौधे उसे एक मिनी गार्डन जैसा बना देते हैं। पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का नाराणप्पा का यह तरीका पिछले तीन-चार सालों से जारी है और पर्यावरणप्रेमियों तथा यात्रियों द्वारा खूब प्रशंसा बटोर रहा है।
पत्नी और बच्चों से प्रेरित होकर बस में बनाया बागीचा
बीएमटीसी में काम करते हुए पिछले 27 साल से बस चला रहे नारायणप्पा की बस में आगे और पीछे छोटे-छोटे गमले रखे हैं। तीन बच्चियों के पिता नारायणप्पा बताते हैं कि उनकी पत्नी और बच्चों को बागवानी का बहुत शौक है और उन्होंने उनके घर के आस-पास कई पौधे लगाए हैं। हरियाली के प्रति उनके जुनून से प्रभावित होकर ही उनके मन में बस में गमले रखने का विचार आया। नारायणप्पा बताते हैं कि वह पिछले 3-4 साल से यह काम कर रहे हैं ताकि लोगों में पर्यावरण को ग्रीन बनाए रखने के लिए जागरूकता पैदा किया जा सके।
बस को मिली लालबाग नाम से पुकारते हैं यात्री
हर सुबह 6 बजे नारायणप्पा अपने डिपो पर जाते हैं और पौधों में पानी डालते हैं। इसके बाद जब उनकी शिफ्ट खत्म होती है तब भी वह ऐसा करते हैं। उनकी बस में यात्रा करने वाले यात्री भी उनकी इस पहल की खुले दिल से प्रशंसा करते हैं। यात्रियों का कहना है कि पौधों की वजह से बस में यात्रा करना उनके लिए काफी सुखद होता है। कई यात्री ऐसे भी होते हैं जो गमलों में लगे पौधों में पानी डालकर जाते हैं। लोग नारायणप्पा की बस को ‘मिनी लालबाग’ के नाम से भी पुकारते हैं।
अगले साल रिटायर होंगे नारायणप्पा
नारायणप्पा अगले साल रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में उन्हें चिंता है कि नया ड्राइवर और कंडक्टर उनके पौधों की देखभाल करेगा या नहीं? वह बताते हैं कि उन्होंने उसी रूट पर बस चलाने के लिए नियुक्त किए गए एक महिला कंडक्टर और ड्राइवर से बात की है कि वह उनके पौधों की देखभाल ठीक से करेंगी। नारायणप्पा के इस ‘मिनी लालबाग’ की फोटो किसी यात्री ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी, जिसके बाद से वह चर्चा में आए थे।

Related posts

बालकनी से गिरकर हर महीने 10 से 12 बच्चे पहुंच रहे AIIMS

sayyed ameen

शादी के बंधन में बंधेंगे ट्रांसजेंडर्स, सीएम भूपेश बघेल करेंगे ‘कन्यादान’

प्रदेश में महामारी की शुरुआत से अब तक दर्ज हुईं 2,51,000 मौतें

sayyed ameen