मीडिया मुग़ल

ट्रंप दो दिन में देंगे पत्रकार खशोगी के हत्यारे की जानकारी

Crime

पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले की जांच में जुटा अमेरिका अबतक अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाया है। हालांकि, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भरोसा जताया है कि अगले हफ्ते की शुरुआत तक वह अंतिम निष्कर्ष पर पहुंच जाएगा। ट्रंप का यह बयान अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए की उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें खशोगी की हत्या के लिए सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान को जिम्मेदार ठहराया गया था। सीआईए के मुताबिक, सऊदी सरकार के 15 एजेंट सरकारी एयरक्राफ्ट से इस्तांबुल गए थे और सऊदी कौन्सुलेट में खशोगी की हत्या को अंजाम दिया था।
बता दें कि सऊदी अरब दो अक्टूबर को हुई इस हत्या पर बार-बार अपना रुख बदलता रहा है। पहले उसने विद्रोही पत्रकार के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया और फिर बाद में यह माना कि एक बहस के उग्र रूप लेने के चलते आवेश में खशोगी की हत्या हुई। इस हफ्ते सऊदी अरब के एक अभियोजक ने इस हत्याकांड में वली अहद की संलिप्तता से इनकार किया था।
कैलिफॉर्निया के मालिबु के जंगल में लगी भीषण आग से हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, ‘हमें अगले दो दिनों में, संभवत: सोमवार या मंगलवार को पूरी रिपोर्ट मिल जाएगी।’
दूसरी तरफ विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा कि ये खबरें ‘गलत’’ हैं कि अमेरिका मामले में पहले ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा, ‘खशोगी की हत्या के संबंध में अब भी कई सवाल हैं जिनका जवाब नहीं मिला है।’

Related posts

पकड़ा गया इंटरनेट का चोर, फाइबर केबल में सेंध लगाकर चुराता था डेटा

sayyed ameen

समुद्री रास्ते से हमले की तैयारी में हैं आतंकी, पाकिस्तान दे रहा है ट्रेनिंग!

अंडमान के जंगलों में घुसे विदेशी को अादिवासियों ने तीरों से मार डाला