मीडिया मुग़ल

जू के बाड़े में कूदा युवक, बाघ ने मार डाला

सामाजिक

रांची
झारखंड की राजधानी रांची में स्थिति बिरसा जैविक उद्यान में एक बड़ा हादसा हो गया। बुधवार को जू के बाड़े में एक युवक कूद गया, जिसे बाघ ने मार डाला। युवक की पहचान वसीम अकरम के रूप में हुई है। वह शहर के बूटी मोड के खिजुर टोली का रहने वाला था। स्थानीय लोगों ने बताया कि वसीम अकरम एक गैराज में काम करता था

शुरुआत में लोगों को यह आत्महत्या का मामला लग रहा था, लेकिन शव को देखने के बाद स्थिति साफ हुई। बताया जा रहा है कि युवक दीवार लांघकर बाड़े के अंदर चला गया। तभी उसे बाघ आता हुआ दिखा। बाघ देखकर वसीम ने चिल्लाया लेकिन इतने वक्त में वह बाघ के हमले का शिकार हो गया।

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके गर्दन पर पंजे के निशान मिले हैं। घटना की पूरी जानकारी के लिए जू प्रशासन सीसीटीवी खंगाल रहा है।(साभार लाइव हिंदुस्तान)

Related posts

एक संगठन, एक पार्टी, एक नेता नहीं ला सकता बदलाव… RSS प्रमुख

sayyed ameen

बुढ़ापा सुरक्षित रखने सरकार ने उठाया अहम कदम, अब नहीं मारा जाएगा आपका हक!

sayyed ameen

कोरोना योद्धाओं की दिल को छू लेने वाली कहानियां