मीडिया मुग़ल

जर्जर घर के मलबे में दबकर पति, पत्नी, मासूम की मौत

Breaking News

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है। शहर के अंसारी रोड पर एक मोहल्ले में जर्जर मकान के गिरने से पति, पत्नी और मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। जिस मकान के ढहने से हादसा हुआ, उसे करीब 80 साल पुराना बताया जा रहा है। रात में हुई घटना के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय निवासियों की मदद से मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाला। सीएम योगी ने संवेदना जाहिर करते हुए मृतकों के परिजन को 4 लाख रुपए की राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं।

देवरिया सदर के एसडीएम सौरभ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना देर रात 3 बजे के आसपास हुई। यहां अंसारी रोड पर काफी पुराना एक मकान था, जो गिर गया। इसमें 3 लोग मृत पाए गए हैं, जिनमें पति, पत्नी और 3 साल की बच्ची शामिल है। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और दमकल विभाग के लोगों ने रेस्क्यू करके शव को बाहर निकाला।

इस हादसे में 35 साल के दिलीप, 30 साल की पत्नी चांदनी और मासूम बच्ची पायल ने दम तोड़ दिया। हादसे का शिकार हुआ घर 80 साल पुराना बताया जा रहा है, जिसमें यह परिवार पिछले करीब 50 सालों से किराए पर रह रहा था। मृतक दिलीप शादी के सीजन में सजावट का काम धंधा करके परिवार का पेट पालता था। लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली 60 साल की मां प्रभावती बाल-बाल बच गईं। उन्हें हल्की चोट आई है।

देवरिया में दीवार गिरने से हुई दुर्घटना का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की। डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश सीएम योगी ने दिए। वहीं मृतकों के परिजन को 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने के भी निर्देश दिए गए। आपदा राहत कोष से सभी मृतकों को राहत राशि देने के निर्देश दिए।(साभार एन बी टी)

Related posts

राजधानी से न्यायधानी आने के लिए नई सड़क बनेगी

दिल्ली सरकार का अच्छा कदम: एक हफ्ते का पर्यावरण लॉकडाउन…

sayyed ameen

असम-मिजोरम बॉर्डर में फायरिंग पर दो सीएम आमने-सामने…केंद्र ने दिया दखल

sayyed ameen