मीडिया मुग़ल

गांव में पहली बार पहुंची बस, खुशी से झूमे ग्रामीण

सामाजिक

देहरादून

ऊखीमठ ब्लॉक के मद्महेश्वर घाटी का बुरूवा गांव यातायात से जुड़ गया है। जुगासू-बुरूवा मोटर मार्ग पर बस का ट्रायल सफल होने पर ग्रामीणों ने खुशी मनाई और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों व बस के चालक/परिचालक को मालाएं पहनाईं। ग्रामीणों ने जुगासू से बुरूवा तक बस से सफर भी किया। इस मौके पर गांव में मिठाई भी बांटी गई।

तीन सौ परिवारों वाले बुरूवा गांव के लिए वर्ष 2018 में जुगासू-बुरूवा तीन किमी लंबा मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ था। पीएमजीएसवाई ने मार्ग का निर्माण व डामरीकरण पूरा करने के बाद बुधवार को बस का ट्रायल किया गया, जो पूरी तरह से सफल रहा। ट्रायल के दौरान पीएमजीएसवाई के ईई केएस सजवाण, एई गोपाल सिंह चौहान, अपर कनिष्ठ सहायक हरेंद्र सिंह राणा, ग्राम प्रधान सरोज देवी, क्षेपं सदस्य राम किशन, सामाजिक कार्यकर्ता मदन भट्ट, राजेंद्र सिंह समेत अन्य लोग जुगासू से बस में बुरूवा तक पहुंचे। गांव में बस पहुंचते ही ग्रामीण खुशी से झूम उठे।(साभार अमर उजाला)

Related posts

बदलाव और चुनौतियों को ध्यान में रखकर शिक्षा के मापदंड बनाये जाने चाहिए

अनाथ बच्चों को मिलेगा घर, सरकार गोद लेने के लिए करेगी प्रोत्साहित

जेवर गिरवी रख भरी 1000 बच्चों की फीस, इंसानियत की मिसाल बने हुसैन शेख

sayyed ameen