मीडिया मुग़ल

क्राइम ब्रांच के सामने आज पेश होंगे आशीष मिश्रा, हलचल तेज

Breaking News

लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के आरोपी और केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को आज 11 बजे तक क्राइम ब्रांच के सामने हाजिर होना है। इस बीच केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अपने लखीमपुर स्थित आवास पहुंच चुके हैं। आशीष के नेपाल भाग जाने की बात कही जा रही थी। उन्होंने दावा किया है कि उनका बेटा कहीं नहीं भागा है। आशीष को लेकर आज वह खुद क्राम ब्रांच के दफ्तर जा सकते हैं।

आशीष मिश्रा को शुक्रवार को क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना था। वह नहीं पहुंचे तो अजय मिश्रा के घर पर पुलिस ने एक और नोटिस चस्‍पा किया। यह नोटिस शनिवार को 11 बजे तक क्राइम ब्रांच में हाजिर होने का था। पुलिस ने कहा है कि आशीष यदि हाजिर नहीं होते तो उनके खिलाफ अरेस्‍ट वॉरंट जारी किया जाएगा।

आशीष क्या नेपाल भाग गया?
इससे पहले हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा था आशीष मिश्रा कहां हैं? यह फिलहाल किसी को नहीं पता। आशीष के छिपे होने की आशंका के बीच उसके चचेरे भाई अमित मिश्रा का बयान आया। अमित ने दावा किया कि जल्द ही आशीष जांच में शामिल होंगे। भागने की कोई बात नहीं है।
अमित मिश्रा ने कहा कि यह कांग्रेस का फैलाया प्रोपेगेंडा है। आशीष घटना के वक्त बनवीरपुर में थे, मतलब मौका ए वारदात पर नहीं थे। वहीं आशीष के दूसरे भाई अभिजात मिश्रा ने बताया कि फिलहाल आशीष लखीमपुर खीरी में मौजूद नहीं हैं, लेकिन जैसे ही आएंगे पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।

मंत्री पिता ने बेटे को बताया निर्दोष
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ ने अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए कहा कि उनका बेटा बीमार है और वह शनिवार को पुलिस के सामने पेश होगा। मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हमें कानून पर भरोसा है। वह पुलिस के सामने पेश होगा और अपने निर्दोष होने के बारे में बयान और सबूत देगा।’

यह पूछे जाने पर कि विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है, उन्होंने कहा, ‘विपक्ष तो कुछ भी मांगता है।’ मंत्री ने कहा कि यह बीजेपी सरकार है जो निष्पक्ष तरीके से काम करती है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

‘लखीमपुर खीरी के घर पर ही है आशीष’
राज्य मंत्री (गृह) अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर खीरी स्थित अपने घर पहुंच चुके हैं। शनिवार को क्राइम ब्रांच के सामने आशीष मिश्रा की पेशी होगी। अजय मिश्रा ने यह भी कहा, ‘हमारे पास सारे सबूत हैं। मेरा बेटा इस समय लखीमपुर खीरी में अपने आवास पर है।’
अजय मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार बिना किसी पक्षपात के मामले की जांच कर रही है, हम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर रहा है, क्योंकि वे पीएम (नरेंद्र मोदी) की लोकप्रियता को कम नहीं कर सकते।’

जांच समिति ने जारी किए नंबर
इस बीच तिकुनिया हिंसा की जांच के लिए जांच समिति का गठन कर दिया गया है। समिति ने जांच शुरू कर दी है। कोई भी इस संबंध में जानकारी दे सकता है। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उनके फोन नंबर

9454400454, सेनानायक सुनील सिंह के नंबर 9454400394, एएसपी अरुण सिंह के नंबर 9454401072, सीओ मितौली संदीप सिंह के नंबर 9454402453, सीओ गोला एसएन तिवारी के फोन नंबर 9454401486 और 9454403800 पर घटना से संबंधित जानकारी दी जा सकती है।(साभार एन बी टी)

Related posts

तेजी फैल रहा ओमिक्रॉन, मुंबई और पुणे में 7 और मरीज मिले

sayyed ameen

हीरोइनों से सेक्स करते थे बाजवा और फैज, नेताओं को करते थे हनीट्रैप?

sayyed ameen

घूमने गए दंपती की कार पर गिरा पत्थर, छत काटकर निकाला गया शव

sayyed ameen