मीडिया मुग़ल

कोरोना को लेकर चिंता और बढ़ी, पिछले 15 दिनों में सामने आए 70 हजार केस

Breaking News

नई दिल्ली
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। सोमवार को करीब सात हजार नए मामले सामने आए और आंकड़ा 1,38,845 तक पहुंच गया। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है, इसकी वजह से बीते दो दिनों में कुल मामलों में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इतना ही नहीं, सिर्फ 15 दिनों में 70 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले 68 हजार मामलों को सामने आने में जहां 100 दिन लगे थे।

महाराष्ट्र-तमिलनाडु में 12 दिनों में मामले दोगुने हो गए तो वहीं, दिल्ली में 14 दिन जबकि बिहार में सिर्फ सात ही दिन लगे। बिहार में औसतन 10.67 फीसदी की गति से नए केस सामने आ रहे हैं, जो सर्वाधिक हैं। गुजरात और उत्तर प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी हुई है। यहां मामले दोगुने होने में 18 दिन का समय लग रहा है। इसमें करीब आठ फीसदी का उछाल आया है। इसमें 41 फीसदी मौतें अकेले महाराष्ट्र में हुई हैं। जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली को मिला लिया जाए तो 82 फीसदी मौतों सिर्फ इन पांच राज्यों में हुई हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना से मरने वालों की दर 7.4 फीसदी है जो सबसे ज्यादा है। बिहार-केरल और ओडिशा में यह आंकड़ा सिर्फ 0.5 फीसदी है।जहां कम थे, वहां फिर बढ़े मामले: दमनदीव और लक्ष्यदीप को छोड़ दिया जाए तो देश के लगभग सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों तक संक्रमण पहुंच चुका है। गोवा-सिक्किम समेत कई राज्यों को कोरोना मुक्त घोषित किया जा चुका था लेकिन बीते दिनों में वहां मामले सामने आए हैं। संक्रमण मुक्त नगालैंड में भी सोमवार सुबह तीन केस पाए गए जबकि मणिपुर में दो नए मामले मिले हैं।(साभार लाइव हिंदुस्तान)

 

Related posts

कैदी की तरह रहता है नया जोड़ा, 72 घंटों तक टॉयलेट जाने की मनाही

sayyed ameen

शादी की रस्‍म निभा रही महिलाओं के झुंड को ट्रक ने रौंदा

sayyed ameen

तीसरी लहर को लेकर फिर ऐक्शन मोड में PM मोदी, CM संग कल बैठक

sayyed ameen