मीडिया मुग़ल

कोरोनाबन्दी: पैसे खत्म हो गए तो होटल छोड़ गुफा में रहने लगे विदेशी

Breaking News

ऋषिकेश
दुनियां भर में फैले कोरोना संक्रमण की मुश्किलों से उत्तराखंड में फंसे विदेशी पर्यटक भी दो-चार हो रहे हैं। शनिवार को लक्ष्मणझूला पुलिस ने छह ऐसे विदेशी पर्यटकों को पकड़ा है, जो पैसे खत्म हो जाने के कारण होटल छोड़कर गुफा में रहे थे। पुलिस ने सभी छह विदेशी पर्यटकों को कोरंटाइन कर दिया है।

लक्ष्मणझूला थाने के प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि, शनिवार को लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को कुछ स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि नीलकंठ पैदल मार्ग पर गरुडचट्टी के पास आधा दर्जन विदेशी एक गुफा में रह रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी छह विदेशी पयटकों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेकर सभी का लक्ष्मणझूला अस्पताल में चेकअप किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, किसी भी विदेशी में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले। हालांकि सभी विदेशियों को गुफा से हटाकर स्वर्गाश्रम के लक्ष्मी नारायण मंदिर में क्वारंटाइन कर दिया गया है।

पैसे खत्म होने पर रहने लगे गुफा में
थाना प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि, पूछताछ में विदेशियों ने बताया कि, वह लोग 24 मार्च तक लक्ष्मणझूला के होटलों में रहे रहे थे। लॉकडाउन शुरू होने के बाद इनके पास पैसे खत्म हो गए। इस पर इन्होंने होटल छोड़ दिया और नीलकंठ मार्ग स्थित इस गुफा में रहने लगे। तब ये सह सभी विदेशी यहीं भोजन बनाकर खा रहे थे। इन्हें पकड़ने वाली टी में उपनिरीक्षक कन्हैया लाल, सुनील कुमार, रितेश कुमार और अनुराग शामिल रहे।

इन देशों के नागरिक रहे रहे थे गुफा में
पुलिस के मुताबिक गुफा से जिन विदेशियों को पकड़ा गया है कि, उनमें दो यूक्रेन, एक तुर्की, एक अमेरिका और एक फ्रांस और एक नेपाल का नागरिक है। सभी ने बताया कि, वह पिछले चार महीने से ऋषिकेश में रहे रहे थे। लेकिन पैसे खत्म हो जाने के कारण उन्हें गुफा में शरण लेनी पड़ी।(साभार लाइव हिंदुस्तान)

Related posts

आज से डाकघर में भी बुक करा सकते हैं रेलवे टिकट, स्टेशन पर काउंटर भी खुलेंगे

कोरोना की तीसरी लहर ! महाराष्‍ट्र, समेत 6 राज्‍यों तक पहुंचा वेरिएंट

sayyed ameen

बॉक्सर मेरी कॉम ने रचा इतिहास, छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी