मीडिया मुग़ल

कोचिंग सेंटर वाले ने बनाया गैंग, दूसरी लहर में लोगों से ठगे थे करोड़ों रुपये

Crime

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस साइबर प्रकोष्ठ ने एक गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान चिकित्सीय ऑक्सीजन सिलेंडर देने के बहाने लगभग 1,000 लोगों को कथित रूप से ठगा था। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सदस्यों ने करीब 1,000 लोगों से लगभग 1.5 करोड़ रुपये वसूलने की बात स्वीकार की है। गिरोह के अलग-अलग तरह के कई मॉड्यूल थे।

कमीशन के लिए अपने बैंक खाते, सिम देते थे
पुलिस ने कहा कि गिरोह के सरगना स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई किये हुए हैं, जो कोचिंग कक्षाएं संचालित करते हैं जबकि शेष अन्य लोग गिरोह से जुड़े हुए थे और कमीशन के लिए अपने बैंक खाते तथा सिम कार्ड प्रदान करते थे। पुलिस के अनुसार, विनोद कुमार नाम के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि जब उसकी पत्नी कोविड-19 से पीड़ित थी और उसे ऑक्सीजन सहायता की आवश्यकता थी, तो उसने एक मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रसारित किया गया था।

न तो ऑक्सीजन सिलेंडर मिला और न ही पैसे
पुलिस ने कहा कि उसे एक खाते में 25,000 रुपये जमा करने के लिए कहा गया और बदले में ऑक्सीजन सिलेंडर की जल्द डिलीवरी का आश्वासन दिया गया। पुलिस ने कहा कि पैसे जमा करने के बाद, उसे न तो ऑक्सीजन सिलेंडर मिला और न ही पैसे वापस मिले। पुलिस उपायुक्त (साइबर प्रकोष्ठ) के.पी.एस. मल्होत्रा ने कहा कि मोबाइल फोन नंबरों की तकनीकी जांच और बैंक खातों के विश्लेषण के बाद तीन आरोपियों की पहचान हुई, जिन्हें बिहार के विभिन्न जिलों से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी धोखाधड़ी के एक और मामले में भी शामिल थे।

बिहार से बंगाल तक जुड़े तार

उन्होंने कहा कि इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए तीन लोगों के खुलासे के आधार पर छह और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो पश्चिम बंगाल और बिहार के निवासी हैं। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान सरिता देवी (36), पिंकी देवी (37), अमित रौशन (27), नीतीश कुमार (25), शानू नंदी (24), सौमेन मंडल (35), उत्पल घोषाल (35), पवन (26) और कमल कांत (31) के रूप में हुई है। मामले की जांच जारी है।(साभार एन बी टी)

Related posts

SIT जांच में खुलासा- हत्या की साजिश था लखीमपुर कांड

sayyed ameen

क्रिकेट बना कुश्ती का अखाड़ा, जमकर चले लात-घूंसे, खिलाड़ियों ने एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर मारा

sayyed ameen

पटना से लेकर इंदौर तक में फ्लैट, अफसर के पास अकूत संपत्ति के सबूत

sayyed ameen