मीडिया मुग़ल

एक तस्वीर और किलर तक पहुंचे पुलिस के हाथ…पूरा फिल्मी है किस्सा

Crime

बिजनौर
दूध का व्यापार करने वाले 23 साल के व्यक्ति की सुबह के समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तफ्तीश की तो मृतक की पॉकेट से एक तस्वीर मिली, जिसके आधार पर पुलिस के हाथ गुनहगार तक जा पहुंचे। आरोपी 16 साल का नाबालिग निकला, जिसने 18 साल की अपनी बहन के अवैध संबंध के चक्कर में इस हत्याकांड को अंजाम दिया। यह मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर का है।
SP धर्मवीर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, ‘खातापुर गांव में 26 जून को एक व्यक्ति की लाश मिली थी, जिसे गोली मारी गई थी। शव की शिनाख्त राजवीर सिंह के तौर पर हुई है, जो पेशे से दूध बेचने का काम करता था। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।’
घटनास्थल पर जांच पड़ताल के दौरान मृतक की पर्स में से कुछ पैसे, आधार कार्ड के साथ ही एक लड़की की तस्वीर और नया खरीदा गया जूलरी आइटम का बॉक्स बरामद हुआ। लड़की की पहचान मुकरपुर गदई गांव की निवासी के तौर हुई, जहां से राजवीर दूध इकट्ठा करता था। पुलिस ने पाया कि शादीशुदा राजवीर, उस लड़की के साथ प्यार में पड़ गया था।

पुलिस ने इस सिलसिले में लड़की के 16 साल के भाई से सख्ती से पूछताछ की, जिसने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि बहन के अवैध रिश्ते को लेकर उसके दोस्त मजाक उड़ाया करते थे, जिससे बेइज्जती महसूस होती थी। इसके बाद उसने दोस्तों के साथ मिलकर राजवीर को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।
पुलिस के अनुसार 25 जून को आरोपी भाई के सहयोगियों ने राजवीर को लड़की के घर से निकलते देख लिया। उसी दिन राजवीर ने लड़की को सोने की चेन तोहफे में दी थी, जिसका बॉक्स पॉकेट में रख लिया था। इसके अगले दिन 26 जून की सुबह आरोपी भाई, एक दोस्त और एक रिश्तेदार घात लगाकर बैठे हुए थे। उन्होंने एक खेत के पास राजवीर को गोली मार दी।(साभार एन बी टी)

Related posts

क्रिकेट बना कुश्ती का अखाड़ा, जमकर चले लात-घूंसे, खिलाड़ियों ने एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर मारा

sayyed ameen

25 गैंगस्टरों से सरकार ने वसूले 11 अरब 28 करोड़

sayyed ameen

स्कूल में छात्राओं से गैंगरेप! प्रिंसिपल समेत 9 के खिलाफ केस

sayyed ameen