मीडिया मुग़ल

आप भी सोच रहे ओमीक्रोन ‘कुदरती वैक्सीन’ है तो सावधान!

Breaking News

वाशिंगटन
दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना की नई लहर आ चुकी है। संक्रमण के मामले हर रोज नए रेकॉर्ड बना रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं, जिनमें वैक्सीन लगवा चुके लोग भी शामिल हैं। मंगलवार को अमेरिका में 10 लाख कोरोना मामले सामने आए जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इन सब के लिए जिम्मेदार है कोरोना का नया वेरिएंट-ओमीक्रोन। ओमीक्रोन को लेकर तमाम खौफजदा खबरों के बीच कुछ राहत देने वाली खबरें भी आ रही हैं।

इस वेरिएंट के बारे में फिलहाल ज्यादा उपलब्ध नहीं है लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक यह हल्के लक्षणों वाला अत्यधिक संक्रामक वेरिएंट है। संक्रमण के आंकड़े और ओमीक्रोन को लेकर सामने आने वाली रिपोर्ट्स से डर का माहौल बन रहा है। इस बीच अमेरिकी विशेषज्ञ और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड में संक्रामक रोगों के प्रमुख फहीम युनुस ने राहत और हौसला देने वाली बात कही है। फहीम उन दावों को खारिज करते हैं जिनमें कहा जा रहा है कि ‘ओमीक्रोन से बचना किसी के लिए भी संभव नहीं है।’ उन्होंने कहा कि आप इस संक्रमण से बच सकते हैं और आपको इससे बचना चाहिए।

‘कुछ ही हफ्तों में खत्म हो जाएगी लहर’
फहीम युनुस ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यह एक खतरनाक और लापरवाह विचार है कि – ‘ओमीक्रोन इतना ज्यादा संक्रामक है कि सभी इसकी चपेट में आ जाएंगे। इसे रोकने की कोशिश करने का कोई मतलब नहीं है। यह सबसे अच्छी वैक्सीन है।’ कृपया इस पर विश्वास न करें। मास्क पहनें और भीड़ से बचें। कुछ ही हफ्तों में यह लहर खत्म हो जाएगी। आप इस संक्रमण से बच सकते हैं और आपको इससे बचना चाहिए।’

ओमीक्रोन से बचने के लिए बूस्टर डोज का विकल्प
ओमीक्रोन से बचने के लिए कई देश बूस्टर डोज का विकल्प अपना रहे हैं। अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश अपने नागरिकों को तीसरी खुराक लगाना शुरू कर चुके हैं। भारत में भी बुजुर्गों और खतरे के करीब लोगों को 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाई जाएगी। इसके लिए भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। इन सब के बीच इजरायल जैसे देश भी हैं जहां लोगों को दो बूस्टर डोज यानी वैक्सीन की चार खुराकें दी जा रही हैं।

अमेरिका में कोरोना का ‘महाविस्फोट’
अमेरिका में मंगलवार को कोरोना का महाविस्फोट देखने को मिला जब एक दिन में 10 लाख कोरोना मामले सामने आए। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के बीच लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। अमेरिकी प्रशासन कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामलों में वृद्धि को लेकर जांच की कमी, विद्यालयों को बंद करने समेत कई समस्याओं से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है।(साभार एन बी टी)

Related posts

गोडसे ने गांधी को गोली मारी थी, आज के गोडसे हिंदुस्तान को खत्म कर रहे हैं: ओवैसी

शरद पवार ने ठुकराया ऑफर तो विपक्ष ने खटखटाया नया दरवाजा!

sayyed ameen

सीमा पर 6.3 तीव्रता का भूकंप, बंगाल तक महसूस किए गए झटके

sayyed ameen