मीडिया मुग़ल

आधा जी टीवी बेचने की योजना

business-world

डिजनी द्वारा 21st सेंचुरी फॉक्स के अधिग्रहण के बाद अब भारत में भी मीडिया की बड़ी डील होने जा रही है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने मंगलवार को कहा कि सुभाष चंद्रा के नेतृत्व में उसके प्रमोटर्स, कंपनी में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी का 50 प्रतिशत तक रणनीतिक साझेदार को बेचने की योजना बना रहे हैं।
इस कदम से एस्सल समूह (प्रमोटर) के पूंजी आवंटन प्राथमिकताओं को पूरा करने में मदद मिलने की उम्मीद है। इससे वह नई टेक्नॉलजी का विकास कर सकेंगे ताकि कंपनी को नई टेक्नॉलजी आधारित मीडिया कंपनी में तब्दील किया जा सके।
एक नियामकीय सूचना में, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेईईईएल) ने कहा कि उसके प्रमोटर्स ने कंपनी में अपनी 50 प्रतिशत तक की इक्विटी हिस्सेदारी, एक रणनीतिक साझेदार को बेचने/विनिवेश करने का इरादा जताया है।
एस्सल ने एक बयान में कहा, चंद्रा और परिवार ने बदलते वैश्विक मीडिया परिदृश्य के मद्देनजर अपने कारोबार की रणनीतिक समीक्षा करने के लिए अपने सलाहकारों के साथ दिवाली के बाद मुंबई में बैठक की थी।
42,088 करोड़ मार्केट कैप
जी एंटरटेनमेंट में चंद्रा की हिस्सेदारी 41.6 फीसदी है। कंपनी की मार्केट वैल्यू करीब 42,088 करोड़ है। 2017-18 में कंपनी का रेवेन्यू 7126 करोड़ और प्रॉफिट 1,478 करोड़ रुपये था। जी ग्रुप के पास 7 सूचीबद्ध और कई गैरसूचीबद्ध कंपनियां हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की चर्चा
जी में हिस्सेदारी के संभावित खरीदारों में कई नामों की चर्चा चल रही है, लेकिन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का नाम सबसे ऊपर है।

Related posts

सरकारी सलाह लेने से किसानों की आर्थिक दशा सुधरने का दावा

Jio यूज़र्स को 621 चैनल्स मिलेंगे

गोवा में चरम पर पहुँचा शराब का कारोबार, व्यापारियों ने कहा अब औऱ दारू दुकान न खोलें