मीडिया मुग़ल

अफवाह और भ्रम है बड़ी चुनौती, जागरूकता के लिए धर्मगुरुओं की लें मदद- मोदी

Breaking News

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उन 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं जिन जिलों में कम संख्या में लोगों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण हुआ है. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हो रही इस बैठक में उन जिलों के अधिकारी शामिल रहे जहां पर 50 फीसदी से भी कम पात्र लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक मिली है और दूसरी खुराक लगवाने वाले लोगों की संख्या भी जहां पर कम है.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि ये 40 जिले झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और मेघालय समेत अन्य राज्यों से हैं. प्रधानमंत्री ने मोदी जी20 और सीओपी26 बैठकों में शामिल होकर विदेश से लौटने के तुरंत बाद यह बैठक की.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 100 साल की इस सबसे बड़ी महामारी में देश ने अनेक चुनौतियों का सामना किया है. कोरोना से देश की लड़ाई में एक खास बात ये भी रही कि हमने नए-नए समाधान खोजे, इनोवेटिव तरीके आजमाए. आपको भी अपने जिलों में वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए नए इनोवेटिव तरीकों पर और ज्यादा काम करना होगा

अगर अलग-अलग रणनीति बनानी हो तो वो भी बनाइए- PM
प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने जिलों में एक-एक गांव, एक-एक कस्बे के लिए अगर अलग-अलग रणनीति बनानी हो तो वो भी बनाइए. आप क्षेत्र के हिसाब से 20-25 लोगों की टीम बनाकर भी ऐसा कर सकते हैं. जो टीमें आपने बनाई हों, उनमें एक हेल्दी कंपटीशन हो, इसका भी प्रयास कर सकते हैं. मोदी ने कहा कि एक चुनौती अफवाह और लोगों में भ्रम की स्थिति भी है. अभी बातचीत के दौरान भी इसका जिक्र किया गया है. इसका एक बड़ा समाधान है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए. आप इसमें स्थानीय धर्मगुरुओं की भी मदद और ज्यादा ले सकते हैं.

उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले मेरी वेटिकन में पोप फ्रांसिस जी से भी मुलाकात हुई थी. वैक्सीन पर धर्मगुरुओं के संदेश को भी हमें जनता तक पहुंचाने पर विशेष जोर देना होगा. मोदी ने कहा कि अभी तक आप सभी ने लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने और वहां सुरक्षित टीकाकरण के लिए प्रबंध किए. अब हर घर टीका, घर-घर टीका, इस जज्बे के साथ आपको हर घर पहुंचना है.

पीएम ने कहा- ‘हर घर पर दस्तक देते समय, पहली डोज़ के साथ-साथ आप सभी को दूसरी डोज़ पर भी उतना ही ध्यान देना होगा क्योंकि जब भी संक्रमण के केस कम होने लगते हैं, तो कई बार जल्दीबाजी वाली भावना कम हो जाती है लोगों को लगने लगता है कि, इतनी भी क्या जल्दी है, लगा लेंगे.’ पीएम ने कहा कि सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत हम एक दिन में करीब-करीब ढाई करोड़ वैक्सीन डोज लगाकर दिखा चुके हैं. ये दिखाता है कि हमारी कैपेबिलिटी क्या है, हमारा सामर्थ्य क्या है.(साभार न्यूज़18)

Related posts

भारत में बंद हुए 20 लाख WhatsApp अकाउंट, आप न करें गलती

sayyed ameen

किसने लीक की पीएम मोदी के रूट की जानकारी?

sayyed ameen

हीरे के अंदर मिला 80 करोड़ साल पुराना दूसरा हीरा, चमक देख फटी रह गई आंखें

sayyed ameen