मीडिया मुग़ल

अफगान में तालिबान के टॉप कमांडर की बेरहमी से हत्या

Breaking News

काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान के एक टॉप कमांडर की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। अब्दुल रहमान मुनव्वर नाम का यह तालिबान कमांडर अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत के अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी संभालता था। स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि तालिबान कमांडर की घर जाते समय अज्ञात हथियारबंद लोगों ने हत्या कर दी। अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं मिल सका है, हालांकि तालिबान लड़ाके उनकी तलाश में व्यापक स्तर पर छापेमारी कर रहे हैं। तालिबान के राज्य स्तर के अधिकारी की हत्या को बड़ी घटना माना जा रहा है। इसके पीछे आईएसाईएस या स्थानीय बागी गुट को जिम्मेदार बताया जा रहा है। यह भी दावा किया जा रहा है कि इतने बड़े अधिकारी की हत्या अफगानिस्तान में तालिबान की पकड़ पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।

इस्लामी अमीरात की पुलिस ने शुरू की जांच
खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, फरयाब प्रांत के सूचना और संस्कृति के कार्यवाहक प्रमुख शम्सुल्ला मोहम्मद ने हत्या की खबर की पुष्टि की और कहा कि घटना फरयाब प्रांत के कैसर जिले के एक गांव में हुई थी। शम्सुल्ला मोहम्मद ने बताया कि इस प्रांत में तालिबान के आर्थिक मामलों के प्रमुख अब्दुल रहमान मुनव्वर की अज्ञात हथियारबंद लोगों ने हत्या कर, जब वह अपने घर जा रहे थे। तालिबान अधिकारी ने यह भी कहा कि हत्या के अपराधी घटनास्थल से भाग गए। अब इस्लामी अमीरात ने अपनी जांच तेज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

हमले को स्लीपर सेल ने दिया अंजाम, किसी ने नहीं ली जिम्मेदारी
तालिबान के लड़ाके उन दो अज्ञात हथियारबंद लोगों की तलाश कर रहे हैं जिन्होंने अब्दुल रहमान मुनव्वर को मार डाला था। तालिबान के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि वे अभी तक हत्या के पीछे की मंशा को नहीं समझ सके हैं और अभी तक किसी भी व्यक्ति, समूह या संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान ने अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा जमाया था, उसके बाद से ही अपराध की दर में काफी वृद्धि हुई है। यहां तक कि तालिबान के अधिकारी भी हमलों का शिकार बनने से बच नहीं पा रहे हैं।

पंजशीर का रेजिस्टेंस फोर्स भी तालिबान के खिलाफ एक्टिव
इससे पहले, जून में अफगानिस्तान के नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट (NRF) ने दावा किया था कि उसने तालिबान के एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया था और पंजशीर प्रांत में उनके चार लड़ाकों को पकड़ लिया था। खामा प्रेस के अनुसार, कम्यूनिकेशन डायरेक्टर और एनआरएफ के प्रवक्ता सिबगतुल्लाह अहमदी ने पंजशीर प्रांत की अरेज़ू घाटी में तालिबान के हेलीकॉप्टर को मार गिराने की घटना की खबर की पुष्टि की थी। सिबगतुल्लाह अहमदी ने ट्विटर पर बताया था कि नेशनल रेसिस्टेंस फ्रंट के बहादुर बलों ने पंजशीर की अरेज़ू घाटी में तालिबान के कब्जे वाले हेलीकॉप्टर को मार गिराया।एनआरएफ ने अपने दावे के समर्थन में हेलीकॉप्टर की तस्वीरें और वीडियो भी जारी किए, जो जल्द ही इंटरनेट पर वायरल हो गए।

आईएसआईएस ने भी तालिबान के खिलाफ हमले तेज किए
तालिबान के हाथ में अफगानिस्तान की सत्ता आने के बाद से ही हमलों में अचानक वृ्द्धि हुई है। आईएसआईएस ने पिछले एक साल के अंदर राजधानी काबुल में कई बड़े आतंकवादी हमले किए हैं। इनमें मस्जिदों, गुरुद्वारों और तालिबान के कार्यालयों को निशाना बनाया गया है। इन हमलों में हजारों लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके बावजूद तालिबान का दावा है कि आईएसआईए अफगानिस्तान में काफी कमजोर है। हालांकि, इस्लामिक स्टेट खुलकर तालिबान की आलोचना करता है।(साभार एन बी टी)

Related posts

TTP का पाकिस्तान के खिलाफ ऐलान-ए-जंग

sayyed ameen

अफगान का जिक्र कर बोले मोदी, बढ़ती कट्टरता शांति की राह में बड़ी चुनौती

sayyed ameen

क्या दुनिया में फिर विकराल होगी महामारी?

sayyed ameen