मीडिया मुग़ल

गोडसे ने गांधी को गोली मारी थी, आज के गोडसे हिंदुस्तान को खत्म कर रहे हैं: ओवैसी

Breaking News

एआईएमआईएम नेता और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत को मौजूदा गोडसे से बचाने का वक्त है
औरंगाबाद में चुनाव प्रचार करने पहुंचे ओवैसी ने कहा कि दिल में गोडसे की मुहब्बत और जुबां में गांधी का नाम, यह नहीं चलेगा
देश में एनआरसी लागू करने के अमित शाह के बयान पर असदुद्दीन ओवैसीने कहा कि वह शाह होंगे, लेकिन संविधान बादशाह है
हैदराबाद
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए औरंगाबाद में प्रचार करने पहुंचे एआईएमआईएम नेता और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत को मौजूदा गोडसे से बचाने का वक्त है। उन्होंने कहा कि दिल में गोडसे की मुहब्बत और जुबान में गांधी का नाम, यह नहीं चलेगा। वहीं देश में एनआरसी लागू करने के अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा कि वह शाह होंगे, लेकिन संविधान बादशाह है।
ओवैसी बुधवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने ‘महाराष्ट्र ख्वाब देखना शुरू करो’ कहकर अपने कैंपेन की शुरुआत की। ओवैसी ने आगे कहा, ‘यह वंचित और हाशिए में पड़े वर्ग के आकांक्षी होने का समय है न कि पिछले 70 वर्षों झेल रहे दर्द को जारी रखने का।’

‘गांधी को मानने वाले देश को बचाइए
ओवैसी ने कहा, ‘गोडसे ने तो गांधी को गोली मारी थी मगर मौजूदा गोडसे गांधी के हिंदुस्तान को खत्म कर रहे हैं। जो गांधी के मानने वाले हैं मैं उनसे कह रहा हूं कि इस वतन-ए-अजीज को बचा लो।’
‘आप शाह होंगे लेकिन संविधान बादशाह है’
ओवैसी ने आगे कहा, ‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि गोडसे के बेटों के हराओ और गांधी के भारत और आंबेडकर के संविधान को बचाओ। दिल में गोडसे की मुहब्बत और जुबान पर गोडसे का नाम, यह नहीं चल सकता।’ वहीं देश में एनआरसी लागू करने के अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा, ‘आप शाह होंगे, लेकिन संविधान बादशाह है।(साभार नवभारत टाईम्स)

Related posts

पीओके के प्रशासक ने जमकर सुनाया, भागे शहबाज शरीफ

sayyed ameen

विक्रम बेताल, गिल्‍ली-डंडा से चीनियों की हवा खराब

sayyed ameen

कोरोना : डॉक्टर और नर्स कर रहे इस्तीफे के लिए आवेदन, अस्पताल ने नोटिस निकाला